हड़ताल बिग ब्रेकिंग - सरकार की सख्ती , सर्विस इन ब्रेक के तहत कार्यवाही के निर्देश , जाने किसकी बनेगी सैलरी और किसके ऊपर होगी कार्यवाही Strike Big Breaking - Government's strictness, instructions for action under Service in Break, know whose salary will be made and on whom action will be taken

छत्तीसगढ़ सामान्य प्रशासन विभाग का निर्देश जारी ,, सरकार की सख्ती ,, अवकाश स्वीकृति , वेतन भुगतान और कार्यवाही हेतु आदेश जारी Instructions issued by Chhattisgarh General Administration Department, strictness of the government, orders issued for leave acceptance, salary payment and action

a2zkhabri.com रायपुर - प्रदेश में कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन की 22 अगस्त से जारी अनिश्चितकालीन आंदोलन पर सरकार अब सख्त कदम उठा रही है। छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग ने समस्त विभागाध्यक्ष एवं कलेक्टरों को निर्देश जारी कर हड़ताली कर्मचारियों पर नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। वही आज दोपहर 3 बजे कर्मचारियों की चीफ सेक्रेटरी से चर्चा उपरांत बात बनते दिखाई दे रही थी।  लेकिन देर शाम छत्तीसगढ़ सामान्य प्रशासन विभाग ने कर्मचारियों के ऊपर नियमानुसार कार्यवाही करने सहित आंदोलन में नहीं रहने वाले कर्मचारियों के पूर्व आंदोलन अवधि को अवकाश मानते हुए वेतन भुगतान करने के निर्देश दिए है। 

देखें आदेश 👇- 

इन कर्मचारियों  को मिलेगी वेतन - ऐसे कर्मचारी अधिकारी जो 25 जुलाई से 29 जुलाई तक आंदोलन में थे , लेकिन 22 अगस्त से जारी अनिश्चितकालीन आंदोलन में शामिल नहीं है ऐसे कर्मचारियों के पूर्व आंदोलन अवधि को अवकाश मानते हुए वेतन भुगतान के निर्देश दिए है। वही ऐसे कर्मचारी अधिकारी जो 22 अगस्त से अनिश्चितकालीन आंदोलन में है उनके ऊपर 2006 सामान्य प्रशासन विभाग के नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। 

आदेश डाउनलोड करें 👇- 


देखें 2006  के कार्यवाही आदेश / निर्देश - 


Post a Comment

0 Comments