सभी स्कूलों का अनुदान राशि जारी ,,, देखें व्यय करने हेतु दिशा निर्देश Release of grant amount of all schools, see guidelines for spending

राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा छत्तीसगढ़ ने प्रदेश के सभी स्कूलों को जारी किया सत्र 2022 - 23 हेतु अनुदान राशि ,, देखें जिलावार लिस्ट State Project Office, Samagra Shiksha Chhattisgarh has released grant amount for the session 2022-23 to all the schools in the state, see district wise list

a2zkhabri.com रायपुर - राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा छत्तीसगढ़ ने प्रदेश के समस्त विद्यालयों प्राथमिक शाला से लेकर हायर सेकेंडरी सभी स्कूलों को शिक्षा सत्र 2022 - 23 हेतु शाला अनुदान राशि जारी कर दी गई है। राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा से जारी आदेशानुसार हाई एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों को न्यूनतम 10000 रु. से 100000 रु. तक दर्ज संख्या अनुसार जारी की गई है। वही प्राथमिक एवं मिडिल स्कूलों को दर्ज संख्या अनुसार न्यूनतम 10000 रु. से अधिकतम 75000 रु. तक जारी की गई है। 

स्कूलों को जारी रु. /  जिलावार लिस्ट एवं विस्तृत आदेश pdf नीचे डाउनलोड कर अध्ययन करें 👇- 






शाला अनुदान राशि प्राथमिक , मिडिल पीडीएफ डाउनलोड करें। 

शाला अनुदान राशि हाई , हायर सेकेंडरी pdf स्कूल डाउनलोड करें। 

प्रशासकीय स्वीकृति आदेश ,,, डाउनलोड करें। 

Post a Comment

0 Comments