कर्मचारियों के आंदोलन के बीच त्यौहार अग्रिम राशि में वृद्धि , देखें वित्त विभाग का आदेश Festival advance amount increased amidst the movement of employees, see the order of the Finance Department
a2zkhabri.com रायपुर - प्रदेश के कर्मचारियों के चल रहे आंदोलन के बीच छत्तीसगढ़ शासन वित्त विभाग मंत्रालय ने कर्मचारियों के त्यौहार अग्रिम राशि में वृद्धि करते हुए 8 हजार के बजाय अधिकतम 10 हजार रूपये कर दी है। जारी आदेशानुसार कर्मचारी अब स्वतंत्रता दिवस , दिवस , होली , दिवाली , दशहरा ,रक्षा बंधन , ईद उल जुहा , ईदुल फितर। एवं क्रिसमस जैसे त्यौहार में 10 हजार रूपये तक की अग्रिम राशि ले सकते है।
स्कूलों , कालेजों एवं सरकारी दफ्तरों में सन्नाटा, 4 लाख कर्मचारी हड़ताल पर।
छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता हेतु ऑनलाइन आवेदन जारी।
वित् विभाग द्वारा जारी आदेश -
0 Comments