CGPSC Result 2021 छ.ग. लोक सेवा आयोग ने जारी किया रिजल्ट ,, देखें 509 अभ्यर्थियों की सूचि CGPSC Result 2021 CG. Public Service Commission released the result, see the list of 509 candidates

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने जारी किया लिखित परीक्षा 2021का परीक्षा परिणाम , देखें चयनित अभ्यर्थियों की सूचि Chhattisgarh Public Service Commission has released the result of written examination 2021, see the list of selected candidates

a2zkhabri.com रायपुर - छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने लिखित परीक्षा 2021 के परीक्षा परिणाम जारी कर दिए है। ज्ञात हो कि लिखित परीक्षा हेतु 2548 अभ्यर्थियों को आमंत्रित किया गया था। लिखित परीक्षा दिनांक 26 , 27 , 28 एवं 29 मई 2022 को आयोजित की गई थी। राज्य सेवा अधिकारी के कुल 171 पदों हेतु 509 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार हेतु चिन्हांकित की गई है। उक्त परीक्षा परिणाम को www.psc.cg.gov.in पर जाकर अथवा नीचे दिए लिंक से सीधे देख सकते है। 

चयनित अभ्यर्थियों की सूचि - 





चयनित अभ्यर्थियों की सूचि pdf डाउनलोड करें।  

Post a Comment

0 Comments