केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ता में 4 फ़ीसदी की वृद्धि आदेश निकला फर्जी , सोशल मीडिया में तेजी से हो रहा था वायरल 4% increase in dearness allowance of central employees order turned out to be fake, it was becoming increasingly viral in social media
a2zkhabri.com / 4 Percent DA Increase Of Government Employeees रायपुर - केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ता में 4 फ़ीसदी की वृद्धि वाला आदेश फर्जी निकला है। पिछले एक दो दिनों से सोशल मिडिया में उक्त पत्र तेजी से वायरल हो रहा था। वायरल पत्र में केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 01 जुलाई 2022 से 34 फ़ीसदी से बढ़कर 38 फ़ीसदी होने का जिक्र है। उक्त पत्र गवर्नमेंट ऑफ इंडिया मिनिस्ट्री आफ फाइनेंस डिपार्टमेंट ऑफ़ एक्सपेंडिचर कार्यालय के नाम से जारी हुआ है। सरकार के तरफ से इस पर जानकारी दी गई की उक्त पत्र फर्जी है अभी कर्मचारियों के डीए में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है।
छ.ग. हड़ताल अवधि का वेतन काटने के आदेश जारी।
कब मिलेगा बेरोजगारी भत्ता ,, ऑनलाइन आवेदन जारी।
मासिक आकलन के प्रश्न पेपर जारी , देखें विषयवार एवं कक्षावार।
देखें वायरल फर्जी पत्र -
पीआईबी फेक्ट चेक में पाया गया फर्जी - वायरल पत्र के मुताबिक़ कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 34 से बढ़कर 38 फ़ीसदी होना बताया गया है। उक्त वायरल पत्र को पीआईबी फेक्ट चेक में फेक पाई गई है।
0 Comments