एससीईआरटी रायपुर ने मासिक आकलन अगस्त 2022 हेतु समय सारिणी एवं दिशा निर्देश किया जारी , प्रश्न पत्र नीचे डाउनलोड कर सकते है। SCERT Raipur issued timetable and guidelines for monthly assessment August 2022
a2zkhabri.com रायपुर - राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद् छत्तीसगढ़ ने प्रदेश के समस्त जिला शिक्षा अधिकारी , समस्त संभागीय संयुक्त संचालक को मासिक आकलन अगस्त 2022 सम्बन्ध में गाइडलाइन एवं प्रश्न पत्र उपलब्ध कराने के सम्बन्ध में निर्देश जारी किए है। ज्ञात हो कि इस शिक्षा सत्र में 6 मासिक आकलन के अलावा तिमाही , अर्धवार्षिक एवं वार्षिक परीक्षा का भी आयोजन होगा। प्रथम मासिक आकलन जुलाई 2022 , जुलाई 2022 के अंतिम सप्ताह में ली गई थी।
प्रश्न पत्र -
एससीईआरटी के निर्देशानुसार प्रदेश के समस्त शासकीय विद्यालयों में मासिक आकलन अगस्त 2022 लिया जाना है। मासिक आकलन अगस्त 2022 के सभी प्रश्न पत्र परिषद् द्वारा तैयार की गई है। उक्त प्रश्न पत्र को संभागीय संयुक्त संचालक , जिला शिक्षा अधिकारी संकुल प्राचार्यों , संकुल समन्वयकों माध्यम से सॉफ्ट कॉपी में प्रधान पाठकों के ईमेल अथवा मोबाईल नंबर पर उपलब्ध कराएँगे। ताकि परीक्षा की गंभीरता बनी रहे। अतः संलग्न समय सारिणी अनुसार परीक्षा / आकलन का क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए। पत्र नीचे दिए लिंक से भी सीधे डाउनलोड कर सकते है।
छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा 2022 अधिसूचना जारी ,,
28 फ़ीसदी महंगाई भत्ता के साथ वेतन गणना चार्ट देखें ,,
प्राथमिक स्कूल आकलन - 22 अगस्त से 25 अगस्त 2022 तक।
मिडिल स्कूल आकलन - 20 अगस्त से 26 अगस्त 2022 तक।
SCERT रायपुर द्वारा जारी निर्देश एवं समय सारिणी -
कक्षा 1 से 8 वीं तक अगस्त माह के मासिक आकलन प्रश्न पत्र pdf डाउनलोड करें -
0 Comments