सौर सुजला योजना 2023 छत्तीसगढ़ , सोलर पम्प हेतु ऐसे करें आवेदन Chhattisgarh Saur Sujala Yojana 2023, how to apply for solar pump connection at concessional rates, download Chhattisgarh Saur Sujala Yojana registration form

छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना 2023 , रियायती दरों में सोलर पम्प कनेक्शन हेतु ऐसे करें आवेदन , छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना रजिस्ट्रेशन फॉर्म डाउनलोड करें। Chhattisgarh Saur Sujala Yojana 2023, how to apply for solar pump connection at concessional rates, download Chhattisgarh Saur Sujala Yojana registration form

a2zkhabri.com रायपुर - हेलो दोस्तों आप सभी लोगो का एक बार पुनः हमारी वेबसाइट - a2zkhabri.com पर स्वागत है। आज हम आप लोगों के लिए छत्तीसगढ़ की बहुत ही महत्वपूर्ण योजना सौर सुजला योजना 2023 - 24 की महत्वपूर्ण जानकारी लेकर आए है। इस योजना के तहत प्रदेश के किसानों को भारी रियायत दरों में 3 एचपी एवं 5 एचपी के सोलर पम्प प्रदान किया जाता है। राज्य में अभी भी कई ऐसे गाँव है जहाँ आज भी बिजली सप्लाई नहीं हो पाई है। बिजली की समस्या को देखते हुए राज्य सरकार किसानों को भारी छूट के साथ बहुत ही कम कीमत पर सोलर पम्प उपलब्ध कराती है। 

CG Saur Sujala Yojana Online Form 2023 - 24 , CG Saur Sujala Ragistration Form , Chhattisgarh Saur Sujala Yojana 2022 - 23 , Saur Sujala Yojana Apply Online 2023 - 24 , CG Saur Sujala Sarkari Yojana 2023 - 24 , CG Saur Sujala Avedan Aise Karen , Chhattisgarh Saur Sujala Yojana Avedan Kaise Bharen.

छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना के उद्देश्य - सौर सुजला योजना का प्रमुख उद्देश्य किसानों को रियायती दरों पर सौर पम्प उपलब्ध कराकर उन्हें सशक्त बनाना है। इस योजना से न केवल किसान अपनी भूमि पर खेती करने के लिए अधिक सक्षम होंगे बल्कि इस योजना के तहत ग्रामीण छत्तीसगढ़ में कृषि और ग्रामीण विकास को मजबूत बनाने में भी मदद मिलेगी। सौर सुजला योजना के तहत 3 एचपी और 5 एचपी के सोलर पम्पों को बहुत ही कम कीमत पर उपलब्ध कराती है। छत्तीसगढ़ में अगले 2 सालों में 51000 हजार पम्प वितरित करने का लक्ष्य है। 

छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता हेतु आवेदन जारी ,,, ऐसे करें आवेदन। 

छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना का कार्यान्वयन - छत्तीसगढ़ में इस योजना का क्रियान्वयन क्रेडा (छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी ) द्वारा किया जा रहा है।  अंतर्गत चालु वित्तीय वर्ष में 11000 सोलर पम्प योजना के तहत वितरित करने का लक्ष्य रखा गया है। सौर सुजला योजना के अंतर्गत लाभन्वित किसानों का चयन राज्य के कृषि विभाग के द्वारा किया जाता है। योजना का लाभ लेने के किये किसानों को विभगीय पोर्टल पर ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन आवेदन करना होता है। नीचे ऑनलाइन / ऑफलाइन आवेदन करने की पूरी प्रोसेस की जानकारी दी गई है। 

प्रधानमंत्री आवास योजना नई लाभार्थी लिस्ट 2022 - 23 जारी ,,, देखें सूचि। 

छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना 2023 - 24

योजना का नाम - छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना 2023 - 24 

आरम्भ की गई - मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा 

लाभार्थी - राज्य के छोटे , मध्यम एवं बड़े किसान 

आवेदन की प्रक्रिया - ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन 

उद्देश्य - ग्रामीण विकास को बढ़ावा देना और किसानों को सशक्त बंनाना। 

योजना का लाभ - भारी छूट के साथ सौर पम्प प्रदान करना। 

श्रेणी - छत्तीसगढ़ सरकारी योजनाएं। 

छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना में किसानों का अंशदान - 

2 एचपी के सोलर पम्प हेतु - 

अनु. जाति , जनजाति - 5000 रु. अंशदान , 1600 रु. प्रोसेसिंग शुल्क। 

पिछड़ा वर्ग - 9000 रु. अंशदान , 1600 रु. प्रोसेसिंग शुल्क। 

सामान्य वर्ग - 16000 रु. अंशदान , 1600 रु. प्रोसेसिंग शुल्क। 

3 एचपी के सोलर पम्प हेतु - 

अनु. जाति , जनजाति - 7000 रु. अंशदान , 3000 रु. प्रोसेसिंग शुल्क। 

पिछड़ा वर्ग - 12000 रु. अंशदान , 3000 रु. प्रोसेसिंग शुल्क। 

सामान्य वर्ग - 18000 रु. अंशदान , 3000 रु. प्रोसेसिंग शुल्क। 

5 एचपी के सोलर पम्प हेतु - 

अनु. जाति , जनजाति - 10000 रु. अंशदान , 4800 रु. प्रोसेसिंग शुल्क। 

पिछड़ा वर्ग - 15000 रु. अंशदान , 4800 रु. प्रोसेसिंग शुल्क। 

सामान्य वर्ग - 20000 रु. अंशदान , 4800 रु. प्रोसेसिंग शुल्क। 

छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना के लाभ - 

1. इस योजना के तहत पात्र किसानों को बहुत कम कीमत पर सौर ऊर्जा संचालित पम्प वितरित करना। 

2. योजना के तहत 3 एचपी एवं 5 एचपी के 5लाख रूपये तक के पम्प भारी छूट के साथ वितरित किया जाता है। 

3. पम्प को चालू करके देना और उचित रखरखाव की जिम्मेदारी छत्तीसगढ़ क्रेडा विभाग को दी गई है। 

4. अगले दो तीन वर्षो में 51000 किसानों को पम्प वितरित करने का लक्ष्य। 

छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना हेतु पात्रता एवं आवश्यक दस्तावेज - 

1. आवेदक छत्तीसगढ़ का मूल निवासी हो। 

2. आधार कार्ड 

3. निवास प्रमाण पत्र 

4. पहचान पत्र पत्र 

5. बैंक खाता पासबुक 

6. मोबाइल नंबर 

आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन / ऑफलाइन - उक्त योजना का लाभ लेने के लिए नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन करते हुए आवेदन फॉर्म जमा कर सकते है - 

1. सबसे पहले छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना  विभागीय वेबसाइट - http://www.creda.in/ पर जाएं। 

2.  सर्च करते ही आपके सामने वेबसाइट का मुख्य पेज ओपन हो जाएगा। 

3. अब आपको सौर सुजला योजना ऑनलाइन आवेदन करें को ओपन कर सभी जानकारी को सही - सही भरकर सब्मिट कर देना है। अथवा आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर प्रिंट करा लेना है। और नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन करना है। 

4.  आवेदन फॉर्म में पूछे गए सभी जानकरी को अच्छे से और साफ़ - साफ भर लेवें। 

5.  अपने नजदीकी कृषि विभाग के कार्यालय में आवेदन को जमा कर देना है। सत्यापन पश्चात् कृषि विभाग के द्वारा लाभार्थी किसान को सूचित कर सौर पम्प स्थापित करवाया जाएगा। 

सौर सुजला योजना आवेदन फॉर्म pdf डाउनलोड करें - 




Post a Comment

0 Comments