PM Awas Yojana Benificiary List 2022 - 23 की नई लाभार्थी लिस्ट जारी , ऐसे चेक करें अपना नाम New list of Pradhan Mantri Awas Yojana 2023 - 23 released, check your name like this

प्रधानमंत्री आवास योजना 2022 - 23 नई लाभार्थी लिस्ट जारी ,, ऐसे चेक करें अपना नाम और स्टेटस Pradhan Mantri Awas Yojana 2022 - 23 new beneficiary list released, check your name and status like this

PM Awas Yojana - प्रधान मंत्री आवास योजना 2022 - 23 की नई लिस्ट जारी हो गई है। लाभार्थी लिस्ट / स्टेटस में अपना नाम देखने के लिए नीचे दी गई प्रोसेस को अच्छे से देखें। प्रधान मंत्री आवास योजना के अंतर्गत जरूरतमंद एवं पात्रता रखने वाले अभ्यर्थियों को 2.68 लाख रूपये की सहायता राशि दी जाती है। इस योजना का यदि आप भी लाभ लेना चाहते है , लेकिन अभी तक आवेदन नहीं किया है तो इस पोस्ट को अंत तक अवश्य पढ़ें ताकि आप दिए गए निर्देशानुसार आसानी से अपना आवेदन भी कर सकें। 

छत्तीसगढ़ भू- अभिलेख नक्शा खसरा , बी - 1 पी - 2 ऑनलाइन ऐसे प्राप्त करें। 

प्रधान मंत्री आवास योजना के प्रमुख उद्देश्य - प्रधान मंत्री आवास  योजना का प्रमुख उद्देश्य गरीब ,मजदूर वर्ग के अभ्यर्थियों तथा नियमानुसार पात्रता रखने वाले अभ्यर्थियों को पक्का मकान उपलब्ध कराना है। इस योजना के अंतर्गत देश के लाखों लोगों को प्रतिवर्ष पक्का मकान बनाने हेतु सहायता राशि दी जाती है। वही इस योजना को वर्ष 2024 तक के लिए बढ़ा दिया गया है। पूर्व में इसे 2022 तक के लिए लागू की गई थी। वर्ष 2022 - 23 की लाभार्थी लिस्ट भी जारी हो गई है। 

लाभार्थी लिस्ट , स्टेटस देखें - 

केंद्र सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत वर्ष 2022 - 23 हेतु लाभार्थियों की सूचि जारी कर दी गई है। लाभार्थी सूचि अथवा स्टेटस देखने के लिए नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन कर अपना अथवा अपने परिवार , रिस्तेदार आदि की नाम की जाँच कर सकते है। 

1. सबसे पहले विभागीय वेबसाइट - pmaymis.gov.in पर जाएं। 

2. यहाँ Citizen Assessment का ऑप्शन मिलेगा जिसे ओपन करें। 

3.  नया पेज ओपन होगा जिसमें Track Your assessment Status का ऑप्शन मिलेगा जिसे ओपन कर लें। 

4. इसके बाद निर्देशानुसार रजिस्ट्रेशन नंबर भरिए , स्टेटस चेक करने के लिए मांगी गई जानकारी को सही - सही भरें। 

5. इसके बाद राज्य , जिला , शहर , गाँव आदि मांगी गई जानकारी को भरकर सबमिट बटन को क्लिक कर दें। क्लिक करते ही आपके स्टेटस आपके स्क्रीन पर होंगे। 

प्रधान मंत्री आवास योजना 2022 - 23 का लाभ लेने के लिए ऐसे करें आवेदन / How to apply to take advantage of Pradhan Mantri Awas Yojana 2022 - 23 

स्टेप 01 - सबसे पहले आप अपने एंड्राइड फ़ोन या कंप्यूटर के मदद से विभागीय वेबसाइट - pmaymis.gov.in  पर जाएँ। (आवेदन करने हेतु वेबसाइट में जाने से पहले नीचे दिए सभी जानकारी को पहले पूरा पढ़ ले ) उक्त वेबसाइट पर जायेंगे तो आपके सामने नीचे दिए इमेज अनुसार एक पेज ओपन हो जायेगा। 


स्टेप 02- अब आपको Citizen Assesment ऑप्शन को खोलना होगा। Citizen Assesment को खोलने पर आपके सामने 5 ऑप्शन For slum dwellers, Benifit under other 3, Components, Edit assesment form, Print assesment, Track your assesment status दिखाई पड़ेगा। यदि आप स्लम एरिया में रहते है तो  For slum dwellers नहीं रहते है तो Benifit under other 3 को ओपन करना होगा। 



स्टेप 03- Benifit under other 3 ऑप्शन को ओपन करने पर आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा जिसमे नीचे दिए इमेज अनुसार सभी जानकारी को भरना है। सबसे पहले आधार अथवा वर्चुअल आईडी में से आधार कार्ड को सेलेक्ट कर लेना है। उसके बाद आधार नंबर को सही सही भरकर आधार कार्ड में जो नाम लिखा हो (स्पेलिंग जो आधार में लिखा हो वही लिखे ) उसे अगले कालम में भरकर चेक बटन को टच कर देना है। 



स्टेप 04 - अब आपके द्वारा दी गयी जानकारी यदि सही है तो आपके सामने आवास योजना के अंतर्गत भरे जाने वाले आवेदन फॉर्म ओपन हो जायेगा। जिसमे चाही गयी सम्पूर्ण जानकारी को जैसे नाम, पता ,राज्य का नाम, जिला का नाम, लिंग, गांव का नाम / शहर का नाम आदि सभी जानकारी को सही सही भर लेना है। ऊपर से लेकर सभी कालम को पूण और सही- सही भरने के पश्चात् आपको Submit / सुरक्षित करें ऑप्शन को टच करना है। 



स्टेप 05- सुरक्षित बटन को क्लिक करने पर आपके मोबाइल या कंप्यूटर के स्क्रीन पर आवेदन क्रमांक दिखाई देगा। जिसे आप प्रिंट कर ले अथवा स्क्रीन शॉट लेलें अथवा आवेदन क्रमांक को लिख ले। इसी आवेदन क्रमांक से आप कुछ दिन बाद अपने आवेदन की स्टेटस/प्रक्रिया को पता लगा सकते है। 

आवेदन हेतु पात्रता - 

1. इस योजना का लाभ  EWS कमजोर वर्ग,  LIG (लो इनकम ग्रुप ) एवं माध्यम वर्ग के परिवारों को पात्रता अनुसार दिया जायेगा। 

2. आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की निर्धारित आयु 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। महिला आवेदक को प्राथमिकता होगी। 

3. PMAY के अंतर्गत आवेदन महिला के नाम से किया जायेगा। 

4. EWS वर्ग के अंतर्गत आवेदन करने पर वार्षिक आय 3 लाख रु. से अधिक नहीं होनी चाहिए। 

5. LIG  वर्ग अंतर्गत आवेदन हेतु वार्षिक आय अधिकतम 6 लाख तक होनी चाहिए। 

6. यदि आवेदक के परिवार के किसी सदस्य के पास पक्का घर है तो वह पात्र नहीं होगा। 

7. विधवा दिव्यांग को सर्वोच्च प्राथमिकता होगी।

नोट- यदि आपके पास आधार कार्ड नहीं है तो प्रधान मंत्री आवास योजना शहरी / ग्रामीण के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सकते। आधार कार्ड होने पर ही ऑनलाइन आवेदन करें। यदि आप स्वयं आवेदन नहीं कर सकते तो कंप्यूटर सेंटर , लोक सेवा केंद्र में जाकर आवेदन कर सकते है। 

LINKS- 


निवेदन- इस जानकारी को कृपया अपने दोस्तों, रिश्तेदारों को व्हाट्सएप्प सहित विभिन्न सोशल मिडिया में माध्यम से अधिक से अधिक ग्रुप में अवश्य शेयर करें।

Post a Comment

0 Comments