स्कूली शिक्षा में सुधार हेतु छ.ग. शिक्षा मंत्रालय का नया आदेश जारी ,, तत्काल लागू करने निर्देश To improve school education New order issued by the Ministry of Education, instructions to be implemented immediately

छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय ने स्कूलों में विभिन्न गतिविधियों को तत्काल लागू करने जारी किया आदेश To improve school education New order issued by the Ministry of Education, instructions to be implemented immediately

a2zkhabri.com रायपुर - छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय ने प्रदेश में स्कूली शिक्षा में सुधार हेतु विभिन्न गतिविधियों को तत्काल लागू करने समस्त जिला शिक्षा अधिकारी छत्तीसगढ़ को निर्देश जारी किया है। जारी आदेशानुसार स्कूलों में दिए गए चार बिंदुओं के आधार पर गतिविधि करानी है। ज्ञात हो कि हिमाचल प्रदेश में प्रमुख सचिवों की एक बैठक 16 - 17  जून को आयोजित हुई थी। जिसमे स्कूली शिक्षा में सुधार हेतु महत्वपूर्ण चर्चा किया गया था। उक्त मीटिंग के आधार पर ही समस्त जिला शिक्षा अधिकारीयों को सभी स्कूलों में उक्त गतिविधि को  तत्काल लागू करने कहा है। 

शिक्षा मंत्रालय द्वारा जारी आदेश एवं गतिविधि लिस्ट डाउनलोड करें -

छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय द्वारा जारी आदेशानुसार राज्य में स्कूली शिक्षा में सुधार हेतु निम्नलिखित गतिविधियों को अपने जिले के समस्त शालाओं में अनिवार्यतः लागू करते हुए प्रत्येक शाला में इनके क्रियान्वयन सुनिश्चित करते हुए इसकी नियमित मॉनिटरिंग की व्यवस्था कर विभाग को रिपोर्ट उपलब्ध कराएं। 

गतिविधि - 

1. पालक जागरूकता अभियान। 

2. शालाओं की ट्विनिंग। 

शिक्षकों की समय में उपस्थिति की जाँच हेतु चलेगी राज्य स्तरीय जाँच अभियान। 

राज्य शासन द्वारा जारी अवकाश लिस्ट 2022 यहाँ देखें। 

3. निकटवर्ती स्कूलों द्वारा आंगनबाड़ी। 

 4. मांग आधारित प्रशिक्षण का आयोजन। 

आदेश देखें - 

Post a Comment

0 Comments