राज्य शासन के आदेश पर भारी डीईओ ,, शिक्षकों ने खोला जिला शिक्षा अधिकारी के खिलाफ मोर्चा Heavy DEO, on the orders of the state government, teachers opened a front against the District Education Officer
a2zkhabri.com न्यूज़ - जिला शिक्षा अधिकारी मुंगेली के खिलाफ आखिरकार जिला के समस्त शिक्षकों का गुस्सा फुट पड़ा है। अपने नए - नए और मनमाने ढंग से स्कूलों में प्रयोग करने के लिए चर्चित जिला शिक्षा अधिकारी मुंगेली श्री सतीश पांडेय के खिलाफ आखिरकार शिक्षकों ने कलेक्टर महोदय से शिकायत किया है। ज्ञात हो कि जिला शिक्षा अधिकारी मुंगेली के द्वारा मुंगेली जिले के अंतर्गत संचालित स्कूलों के बच्चों और शिक्षकों के लिए हर सप्ताह नए - नए प्रयोग करते रहते है। राज्य शासन के आदेशों के विपरीत अपने आदेश को थोपने वाले जिला शिक्षा अधिकारी पर रोक लगाने की मांग की गई है।
कोर्स पढ़ाने के बजाय चलवाया था कसौटी महा अभियान - जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा पिछले सत्र में भी कसौटी महाअभियान चलाया गया था। उक्त अभियान के तहत बच्चों में गुणवत्ता की जाँच हेतु तृतीय पक्ष अर्थात पालक , ग्रामीण , जनप्रतिनधि और विभाग सहित अन्य विभाग के अधिकारीयों को सौंपी गई थी। वही जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा कोर्स के पढ़ाई को छोड़वाकर केवल केवल गिनती , पहाड़ा, लेखन , परिचय तक ही सिमित रखा गया। वही वार्षिक परीक्षा अर्थात एंडलाइन आकलन में जब कोर्स के प्रश्न पूछे गए तो बच्चे प्रश्न को हल नहीं कर पाए , जिस कारण परीक्षा परिणाम भी प्रभावित हुआ।
जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा शासन के आदेश के विरुद्ध अपने योजनाओं को स्कूल में क्रियान्वयन कराने के खिलाफ कलेक्टर महोदय से शिकायत करने वालों में जिला के विभिन्न शिक्षक संगठनों के पदाधिकारी सर्व श्री अवधेश शुक्ला , बलराज सिंह , आर के वैष्णव , संतोष सोनकर , संजय साधु , नारायण दास भास्कर , राजेंद्र नवरंग , एन वैष्णव , राजेंद्र शर्मा , दीपक वेंताल , नेमीचंद भास्कर , गणपत घृतलहरे , हरीश मंडावी सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।
0 Comments