खौफनाक कोरोना ,, 07 बच्चे समेत 20 निकले कोरोना पॉजिटिव Corona would have been scary, 20 including 07 children turned out to be corona positive

कोरोना का बढ़ रहा खौफनाक आंकड़े ,, 07 बच्चे समेत 20 निकले पॉजिटिव , पॉजिटिविटी रेट 6.4 Growing dreadful figures of Corona, 20 including 07 children turned out to be positive, positivity rate 6.4

a2zkhabri.com मुंगेली न्यूज़ - कोरोना के आंकड़े फिर चौकाने वाला है। प्रदेश सहित जिले में एक बार फिर कोरोना तेजी से बढ़ने लगा है। कोरोना के आंकड़े जिस रफ़्तार से बढ़ रहा है वह वाकई में डराने वाला और सतर्क करने वाला आंकड़ा है। पिछले 24 घंटे में मुंगेली जिले के अंतर्गत 20 पॉजिटिव मरीज मिले है जिनमे से 07 बच्चे भी शामिल है। जिले में अब पॉजिटिव मरीज की संख्या 56 पहुँच गई है। कल हुई जाँच में मुंगेली से 5 , लोरमी से 11 एवं पथरिया से 4 पॉजिटिव मरीज पाए गए। पॉजिटिविटी दर 6 फ़ीसदी से अधिक होने पर इसे चिंताजनक माना जा रहा है। 

स्कूली बच्चों पर मंडराया खतरा - जिस प्रकार से छोटे बच्चे कोरोना के चपेट में आ रहे है , उससे स्कूली बच्चों पर खतरा मंडराने लगा है। क्योंकि स्कूल में एक साथ सैकड़ों बच्चे पढ़ाई करते है। एक बच्चे के संक्रमित होने पर बाकी बच्चों में भी संक्रमण फ़ैलने का खतरा बना रहता है।  वही आमतौर पर 5 से 6 फ़ीसदी की पॉजिटिविटी दर पर स्कूलों सहित शैक्षणिक संस्थानों को बंद कर दिया जाता है। यदि संक्रमण दर लगातार वृद्धि होते रही तो शासन प्रशासन को मज़बूरी में स्कूलों को बंद करना पड़ेगा। 

कोरोना गाइडलाइन का पालन करने निर्देश - कोरोना के बढ़ते आंकड़े के बीच कलेक्टर राहुल देव ने जिले वासियों से कोवीड नियमों का पालन , मास्क सोशल डिस्टेंसिंग की अपील किये है जिससे सभी के सहयोग से कोरोना पर नियंत्रण पाया जा सके। पिछले सप्ताह जहाँ एक - दो मरीज मिल रहे थे वही  सम्पतः आंकड़ा 20 पहुंच गया है। लगातार पॉजिटिविटी दर बढ़ने से एक बार फिर जिले वासियों की नींद उड़ गई है। मरीज बढ़ने के साथ ही मौसम परिवर्तन के कारण लोगो को वायरल फीवर भी हो रहा है। पिछले 24 घंटे में 312 लोगो की जाँच की गई जिसमे 20 पॉजिटिव मिले। जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 56 हो गई है। 

अब तक 26021 पाए गए मरीज - जिले में अब तक 26021 कोरोना पॉजिटिव मरीज की पहचान की गई है। जिनमे से 25745 मरीज ठीक हो चुके है वही 220 मरीजों की जान चली गई है। वही फिलहाल 56 एक्टिव मरीज है। पिछ्हले दिनों मिले 20 मरीजों में 18 वर्ष से कम उम्र के 07 पॉजिटिव केस सामने आए है। जिस कारण से एक बार फिर स्कूली बच्चों की चिंता सताने लगी है। लम्बे समय से जिले में कोरोना मरीज नहीं मिलने के कारण लोग फिजिकल डिस्टेंसिंग , मास्क , सेनेटाइजर सभी सुरक्षात्मक चीजों को भूल गए है। 

कोरोना गाइडलाइन का पालन करना जरुरी - जिस प्रकार से कोरोना के मरीज लगातार बढ़ रहे है उससे हमें सचेत होने का समय आ गया है। हम सबको कोरोना गाइडलाइन का ईमानदारी से पालन करना चाहिए ताकि कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर लगाम लगाईं जा सके। वही जिला कलेक्टर राहुल देव ने जिला वासियों से सोसल डिस्टेंसिंग , मास्क आदि का कड़ाई से पालन करने कहा है। 

Post a Comment

0 Comments