हाईकोर्ट बिलासपुर में 100 पदों की भर्ती Recruitment of 100 posts in High Court Bilaspur

बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर , हाईकोर्ट बिलासपुर में 100 पदों की भर्ती , देखें विभागीय नोटिफिकेशन Good news for unemployed, recruitment of 100 posts in High Court Bilaspur, see departmental notification

a2zkhabri.com बिलासपुर - नौकरी की तलाश कर रहे शिक्षित बेरोजगार युवकों के लिए अच्छी खबर है। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट बिलासपुर में 100 पदों में भर्ती हेतु विभागीय विज्ञापन जारी हो गए है। जारी अधिसूचना में भर्ती के नियमों  किया गया है। 100 पदों में भर्ती हेतु 400 लोगों को कौशल परीक्षा हेतु आमंत्रित किया जाएगा। कौशल परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर मेरिट सूचि तैयार कर पात्र अभ्यर्थियों को नियुक्ति दी जाएगी। 

आकस्मिकता निधि के तहत होगी भर्ती - हाईकोर्ट बिलासपुर में100 पदों की भर्ती आकस्मिकता निधि के तहत की जा रही है। पहले 75 पदों में भर्ती की जानकारी आई थी लेकिन अब पदों की संख्या में वृद्धि करते हुए कुल पदों की संख्या 100 कर दी गई है। अधिक जानकारी के लिए विभागीय वेबसाइट पर जाकर अच्छे से अध्ययन किया जा सकता है। 

पद विवरण - 

   अनारक्षित - 42 ( 02 पद दिव्यांग एवं 12 पद महिला सहित )

   अनु. जाति - 12 पद (01 पद दिब्यांग एवं 03 पद महिला सहित )

   अनु. जनजाति - 32 पद (02 पद दिव्यांग एवं 09 पद महिला सहित )

   अन्य पिछड़ा वर्ग - 14 पद (01 पद दिव्यांग एवं 04 पद महिला )

   कुलपद - 100 

विभागीय विज्ञापन pdf 👇- 

विभागीय विज्ञापन यहाँ देखें। 

Post a Comment

0 Comments