प्रोक्सी शिक्षक - प्रदेश में प्रॉक्सी शिक्षक मिलने के कारण स्कूलों के बाहरी दीवालों पर शिक्षकों के फोटो लगाने निर्देश, जाने क्या है प्रोक्सी शिक्षक CG Education - Due to getting proxy teacher, instructions to put photos of teachers on the outer walls of schools, know what is proxy teacher

राज्य परियोजना कार्यालय का निर्देश , स्कूलों के बाहरी दीवालों पर शिक्षकों के फोटो लगाने निर्देश CG Education - Due to getting proxy teacher, instructions to put photos of teachers on the outer walls of schools, know what is proxy teacher

a2zkhabri.com रायपुर - राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा छत्तीसगढ़ द्वारा प्रदेश के समस्त विद्यालयों में स्कूल के बाहरी दीवालों पर स्कूल में कार्यरत शिक्षकों के फोटो परिचय सहित लगाने के निर्देश दिए गए है। ज्ञात हो कि प्रदेश के सुदूर इलाके में स्थित विद्यालयों में प्रॉक्सी शिक्षक अर्थात एवजी शिक्षक मिलने की शिकायत प्राप्त हुई है। उक्त समस्या से निपटने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा स्कूल में पदस्थ सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के फोटो सहित परिचय स्कूल के कार्यालय के बाहरी दीवालों पर लगाने निर्देश दिया गया है। 

उच्च वर्ग शिक्षक और प्रधान पाठक के पदों में पदोन्नति हेतु रिक्त पदों की सूचि जारी। 

राज्य शासन द्वारा जारी सम्पूर्ण छुट्टी लिस्ट 2022 यहाँ देखें। 

प्रॉक्सी शिक्षक क्या है,,,? - राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा रायपुर द्वारा जारी आदेशानुसार प्रदेश के सुदूर इलाके में स्थित स्कूल में पदस्थ होने वाले शिक्षक अपने बदले में किसी स्थानीय युवक को पढ़ाने के लिए रख लेता है। सम्बंधित शिक्षक के बदले एवजी शिक्षक के रूप में कार्य करने वाला शिक्षक स्कूल का नियमित संचालन करता है। बल्कि सरकार से तनख्वाह लेने वाले शिक्षक अपने घर में रहता है और अन्य काम या आराम करते रहता है। और सम्बंधित शिक्षक बीच - बीच में जाकर हस्ताक्षार करते रहता है। बदले में पढ़ाने वाले शिक्षक को ही प्रॉक्सी शिक्षक कहते है। 

आदेश डाउनलोड करें 👇- 

1. आदेशानुसार दस दिनों के भीतर स्कूल में पदस्थ सभी शिक्षकों के नाम , फोटो , परिचय आदि बाहरी दीवालों में लगाने निर्देश दिया है। 

2. शालाओं में पदस्थ शिक्षकों के दस्तावेजों का शालाओं में वेरिफिकेशन किया जाएगा साथ ही प्रमाणीकरण प्रमाण पत्र भी दिया जाना होगा। 

3. शाला प्रबंधन समिति द्वारा पदस्थ सभी शिक्षकों का परिचय कराया जाना होगा साथ ही गुणवत्ता सुधार हेतु लक्ष्य निर्धारण का प्रस्तुतीकरण कराया जायेगा। 

4. प्रॉक्सी शिक्षक की जानकारी प्राप्त होने पर तत्काल संकुल के माध्यम से खंड शिक्षा अधिकारी को सूचित किया जाना होगा। 

आदेश देखें 👇- 

Post a Comment

0 Comments