उच्च वर्ग शिक्षक एवं प्राथमिक प्रधान पाठक के पदों में पदोन्नति हेतु रिक्त पदों की सूचि जारी List Of Vacant Post Of Chhattisgarh School Education Department Of Head Teachers

लगभग 30 से 35 हजार पदों में होगी पदोन्नति ,, उच्च वर्ग शिक्षक तथा प्राथमिक एवं मिडिल स्कूल प्रधान पाठकों के रिक्त पदों की संख्या विषय वार जारी List Of Vacant Post Of Chhattisgarh School Education Department Of Head Teachers 

a2zkhabri.com रायपुर - प्रदेश में स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत जारी पदोन्नति प्रक्रिया में हाईकोर्ट में 02 अगस्त को अगली सुनवाई  होगी। संभवतः 02 अगस्त के सुनवाई के बाद पदोन्नति प्रक्रिया में लगी रोक हट जाए। स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा प्राथमिक प्रधान पाठक के जिलावार रिक्त पदों  एवं उच्च वर्ग शिक्षक के पदों में पदोनति हेतु विषयवार रिक्त पदों की सूचि जारी कर दी है। सूचि का अवलोकन हेतु कृपया अंत तक ध्यान से अवश्य पढ़ें।

ब्रेकिंग- महंगाई भत्ता हेतु 70 से भी अधिक संगठनों का आंदोलन , देखें सूचि।  

राज्य शासन के निर्णय अनुसार एलबी संवर्ग के शिक्षकों को 5 वर्ष के बजाय तीन वर्ष के सेवाकाल में ही एक बार रेलेक्शेशन देते हुए पदोन्नति दी जा रही है। वैसे तो एलबी संवर्ग के शिक्षकों को 20 से भी अधिक वर्षों का अनुभव है , लेकिन स्कूल शिक्षा विभाग में संविलियन हुए अभी सिर्फ तीन से चार वर्ष ही हुआ है। 

छुट्टी  ब्रेकिंग - अगले माह छुट्टी ही छुट्टी देखें सभी छुट्टी लिस्ट ,,, 

प्राथमिक प्रधान पाठक , शिक्षक एवं मिडिल एचएम के पदों में हो रही है पदोन्नति - स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत जारी पदोन्नति प्रक्रिया के तहत सहायक शिक्षक एलबी संवेग को प्राथमिक शाला प्रधान पाठक , उच्च वर्ग शिक्षक और शिक्षक एलबी संवर्ग को मिडिल स्कूल प्रधान पाठक बनाया जा रहा है। प्रदेश के लाखों सहायक शिक्षक 20 - 20 सालों से पदोन्नति का इन्तजार कर रहे है। संविलियन के बाद तीन वर्ष के सेवा अवधि में पदोन्नति हो रही है। हालाँकि पदोन्नति प्रक्रिया में विवाद के कारण हाईकोर्ट ने स्टे दे दिया है। जिसकी अगली सुनवाई 02 अगस्त 2022  को होने वाली है। 

ब्रेकिंग - अपने प्लाट , खेत , जमीन की सभी जानकारी को ऑनलाइन ऐसे देखें,, पटवारी तहसीलदार के चक्करों से मुक्ति। 

30 हजार पदों में होगी पदोन्नति - स्कूल शिक्षा विभाग से जो आंकड़े जारी हुए है उसके अनुसार लगभग 30 से 35 हजार शिक्षकों की पदोन्नति होनी है। विभाग ने जिलावार प्राथमिक प्रधान पाठक एवं मिडिल स्कूल प्रधान पाठक के रिक्त पदों की संख्या जारी कर दी है। जिलावार रिक्त पदों की संख्या को आप नीचे डाउनलोड कर अध्ययन कर सकते है। 

जिलावार रिक्त पद 👇- 

प्राथमिक शाला की स्थिति - जारी सूचि अनुसार प्राथमिक प्रधान पाठक के कुल 19161 पद रिक्त है , वही 10677 पदों में कार्यरत है। राज्य में कुल प्राथमिक प्रधान पाठक के कुल 29838 पद स्वीकृत है। 

ब्रेकिंग - कक्षा 5 वीं एवं 8 वीं बोर्ड परीक्षा पुनः होगी बहाल,,, 

मिडिल स्कूल की स्थिति - मिडिल स्कूल में प्रधान पाठक के कुल 5618 पद रिक्त है , वही 7924 पदों में कार्यरत है। कुल मिडिल प्रधान पाठक के पदों की स्वीकृत संख्या 13542 

उच्च वर्ग शिक्षक रिक्त पद 👇- 






Post a Comment

0 Comments