अच्छी खबर - ग्राम पंचायत करेगा नामांतरण और बंटवारा , कार्यालय आयुक्त भू - अभिलेख से आदेश जारी Now There Will Be Transfer And Distribution From Gram Panchayat Level , See Order

अच्छी खबर - अब अविवादित भूमि का नामांतरण और बंटवारा पंचायत स्तर से , देखें विभाग द्वारा जारी आदेश  Now There Will Be Transfer And Distribution From Gram Panchayat Level , See Order 


a2zkhabri.com रायपुर - राज्य सरकार राजस्व प्रकरण के सम्बन्ध में एक बड़ा निर्णय लिया है। अब पंचायत स्तर से अविवादित भूमि का नामांतरण और बंटवारा होगा। पंचायत स्तर से नामांतरण और बंटवारा होने से पेंडिंग सभी कार्य जल्द से जल्द निपट जाएगी। उक्त सम्बन्ध में कार्यालय आयुक्त भू - अभिलेख छत्तीसगढ़ ने राज्य के समस्त कलेक्टरों (भू - अभिलेख शाखा ) को पत्र जारी कर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए है। 

ब्रेकिंग- भू-अभिलेख , भू- नक्शा , बी -म 1 पी - 2 मोबाइल से डाउनलोड करें। 

प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना ऑनलाइन आवेदन ऐसे करें ,, तत्काल मिलेगा फायदा ,,,

पंचायत की आईडी Create करने और सॉफ्टवेयर अपडेट करने निर्देश - नामांतरण प्रक्रिया में संशोधन करते हुए नामांतरण प्रक्रिया में सरलीकरण किया जाना है। जिसके अंतर्गत अविवादित भूमि का नामांतरण और बंटवारा पंचायत स्तर से होगा। जिसके लिए भुइँया सॉफ्टवेयर को अपडेट और पंचायत की आईडी Create करने निर्देशित किया गया है। राज्य सरकार के उक्त निर्णय से राजस्व विभाग में पेंडेंसी ख़त्म होगी और लोगो को सहूलियत भी होगी। 

आयुक्त भू - अभिलेख छ.ग.का आदेश डाउनलोड करें 👇- 

Post a Comment

0 Comments