बस्ता बगैर स्कूल आएंगे बच्चे ,, अब खेल - खेल में होगी पढ़ाई CG Education Breaking - Now Shaniwar Basta Open School, Saturday Activity and Teacher Diary Format View Here

छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग का बड़ा निर्णय ,, अब शनिवार बस्ता मुक्त विद्यालय , देखें शनिवार के गतिविधियों की सूचि CG Education Breaking - Now Shaniwar Basta Open School, Saturday Activity and Teacher Diary Format View Here

a2zkhabri.com रायपुर - छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय ने शिक्षा सत्र 2022 - 23 हेतु विस्तृत दिशा निर्देश जारी करते हुए शनिवार को बस्ता मुक्त विद्यालय के आदेश जारी कर दिए है। अब प्रत्येक शनिवार कक्षा 1 से 8 तक के बच्चे शनिवार को बगैर बस्ते के विद्यालय पहुंचेंगे। जारी आदेशानुसार प्रायः विद्यालयों में संज्ञानात्मक विकास के तुलना में सहसंज्ञनात्मक विकास पर कम ध्यान दिया जाता है। इसीलिए प्रत्येक शनिवार को बस्ता मुक्त विद्यालय (बैग लेस डे ) की अवधारणा लाइ गई है। 

शिक्षा सत्र 2022 - 23 विस्तृत दिशा निर्देश यहाँ देखें। 

शनिवार की गतिविधि एवं समय सारिणी - 

योग व्यायाम 

साहित्यिक गतिविधि 

सांस्कृतिक गतिविधि 

पुस्तकालय 

क्रीड़ा 

विस्तृत गतिविधि और समय सारिणी डाउनलोड करें 👇- 



शिक्षक डायरी - कक्षा शिक्षण के पूर्व प्रत्येक शिक्षक से अपेक्षा की जाती है कि पढ़ाये जाने वाले पाठ / अध्याय की समुचित तैयारी करें। इस हेतु निम्नानुसार निर्देश दिए जाते है - 


Post a Comment

0 Comments