नवोदय विद्यालय में प्राचार्य , टीजीटी , पीजीटी , कला शिक्षक सहित अन्य 2200 पदों में सरकारी नौकरी भर्ती शिक्षक Government job recruitment teacher in Navodaya Vidyalaya in 2200 posts including Principal, TGT, PGT, Art Teacher
a2zkhabri.com रायपुर - सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे योग्यताधारी बेरोजगार अभ्यर्थियों के पास जवाहर नवोदय विद्यालय में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। क्योंकि अभी हाल ही जवाहर नवोदय विद्यालय समिति द्वारा विभागीय विज्ञापन जारी कर प्राचार्य , टीजीटी , पीजीटी ,कला शिक्षक , म्यूजिक टीचर , लाइब्रेरियन सहित अन्य 2200 पदों नियमित भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किया है। यदि आप भी जवाहर नवोदय विद्यालय के अंतर्गत उक्त पदों में नौकरी करने के इच्छुक है तो क्रिया नीचे दी गई विभागीय विज्ञापन को डाउनलोड कर अच्छे से पढ़ें फिर आवेदन करें।
विभागीय विज्ञापन 👇-
जवाहर नवोदय विद्यालय समिति द्वारा जारी विज्ञापन अनुसार उक्त पदों में भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन 02 जुलाई से 22 जुलाई तक किया जा सकता है। आवेदन करने से पहले अभ्यर्थी कृपया विभागीय विज्ञापन में दी गई सभी शैक्षणिक अर्हता सहित सम्पूर्ण नियम शर्तों को अच्छे से पढ़ें और अर्हता होने पर अवश्य आवेदन करें। आवेदन करने में किसी भी प्रकार की कठिनाई से बचने के लिए कृपया इस पोस्ट क ध्यान से लास्ट तक अवश्य अध्ययन करें।
निम्न पदों में होगी भर्ती -
प्रिंसिपल - 12
पीजीटी - 397
टीजीटी - 683
टीजीटी थर्ड लैंगुएज - 343
म्यूजिक टीचर - 33
आर्ट टीचर - 43
PET Male - 21
PET Femal - 31
लाइब्रेरियन - 53
NE Region - 584
कुलपद - 2200
आवेदन शुल्क भुगतान - उक्त पदों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को वर्गवार निम्नानुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा -
सामान्य वर्ग - 1500 रु. या 1800 रु. या 2000 रु. पद अनुसार
अन्य पिछड़ा वर्ग - 1500 रु. या 1800 रु. या 2000 रु. पद अनुसार
अनु. जाति , जनजाति , निःशक्त - निःशुल्क
उक्त शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड़ से किया जा सकता है।
नोट - अन्य सभी जानकारी के लिए नीचे दी गई विज्ञापन को डाउनलोड कर अच्छे से पढ़ें।
विभागीय विज्ञापन 👇-
0 Comments