लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ़ ने एक ही पद पर 10 वर्ष पूर्ण करने वाले व्याख्याताओं को समय मान वेतन मान देने आदेश किया जारी ,, देखें लाभार्थियों की सूचि ,, Directorate of Public Instruction Chhattisgarh has issued order to give time scale pay scale to the lecturers who have completed 10 years in the same post, see the list of beneficiaries
a2zkhabri.com रायपुर - छत्तीसगढ़ लोक शिक्षण संचालनालय ने एक ही पद पर नियमित 10 वर्ष की सेवा अवधि पूर्ण करने वाले व्याख्याताओं को समयमान वेतनमान देने आदेश जारी किया है। सहायक शिक्षक , शिक्षक के पद से व्याख्याता के पद पर पदोन्नत होने और व्याख्याता के पद पर नियमित रूप से 10 वर्ष की सेवा अवधि पूर्ण होने पर समयमान वेतनमान देने स्वीकृति प्रदान किया है।
👉पदोन्नति हेतु रिक्त पदों की सूचि यहाँ देखें ,,,,
डीपीआई द्वारा जारी आदेश 👇-
छत्तीसगढ़ शासन वित्त एवं योजना विभाग मंत्रालय महानदी भवन , नवा रायपुर , अटल नगर के ज्ञापन क्रमांक 97 / 107 / वित् / नियम / 2008 दिनांक 28.04.08 वित्त विभाग के ज्ञाप क्रमांक 233 / वित्त / नियम / चार / 09 दिनांक 10.08.09 एवं वित्त विभाग के ज्ञाप क्रमांक 216 / सी - 2808 / 10 / वित्त / नियम / चार दिनांक 04.08.10 के प्रावधान में निहित शर्तों के तहत सहायक शिक्षक , शिक्षक से व्याख्याता के पद पर पदोन्नत निम्नलिखित व्याख्याताओं को 10 वर्ष की सेवा अवधि पूर्ण करने फलस्वरूप प्रथम समयमान वेतनमान 9300 - 34800 ग्रेड वेतन रु. 4800 वेतन मेट्रिक 11 के आधार पर उनके नाम के सम्मुख तिथि से स्वीकृत किया जाता है।
आदेश एवं पात्र व्याख्याताओं की सूचि pdf डाउनलोड करें 👇 -
0 Comments