सिर्फ एक पोर्टल से 13 प्रकार के लोन ,, बैंकों के चक्कर से मिली मुक्ति ,, पीएम ने लांच किया जन समर्थ पोर्टल 13 Types Of Loan From Just One Portal , PM launched Jan Samarthan Portal

छात्र , किसान , व्यापारी और उद्यमियों के सपने होंगे पुरे ,, बगैर बैंक गए ही मिलेगी अब आसानी से लोन , पीएम ने लांच किया पोर्टल 13 Types Of Loan From Just One Portal , PM launched Jan Samarthan Portal

a2zkhabri.com न्यूज़ - अब लोन लेना बिलकुल आसान होने जा रहा है। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को जन समर्थ नामक पोर्टल का शुभारम्भ किया , जिसकी मदद से 13 प्रकार के सरकारी स्कीम के तहत बिना बैंक के चक्कर लगाए लोन लिया जा सकेगा। सोमवार से वित्त मंत्रालय और कारपोरेट मामले के मंत्रालय के तरफ से शुरू किये गए आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के उद्घाटन पर पीएम ने एक , दो , पांच , दस और बीस रूपये के विशेष सिक्के भी जारी किए। इन पर आजादी के अमृत महोत्सव का लोगो है। सिक्के को दिब्यांगजन भी आसानी से पहचान सकेंगे 

छात्र , किसान , व्यापारी और उद्यमियों के सपने होंगे पूरे - प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अब भारत सरकार की सभी क्रेडिट लिंक्ड स्कीम अलग - अलग माइक्रो साइटों पर नहीं बल्कि एक ही जगह पर उपलब्ध होंगी। ये जन समर्थ पोर्टल छात्रों का , उद्यमियों का , व्यापारियों - कारोबारियों का , किसानों का जीवन तो आसान बनाएगा ही , उन्हें अपने सपने पुरे करने में मदद भी करेगा। अब छात्र आसानी से जानकारी ले पाएंगे कि कौन सी सरकारी योजना का सबसे ज्यादा लाभ होगा और वे कैसे उसका फायदा उठा सकते है। इस तरह से हमारे युवा भी आसानी से तय कर पाएंगे की उन्हें मुद्रा लोन चाहिए या स्टार्ट अप इण्डिया लोन चाहिए। 

जन समर्थ पोर्टल के फायदे - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लांच की गई जनसमर्थ पोर्टल के कई लाभ होंगे जैसे - 

1. लोन के लिए आवेदकों को बैंको के चक्कर नहीं लगाने होंगे। पात्र होने पर ऑनलाइन मंजूरी दी जाएगी। 

2. आवेदक के खाते में सीधा उनका भुगतान किया जाएगा। ऑनलाइन ही अपने आवेदन पर होने वाले कार्यवाही को भी देख पाएंगे। 

3. सभी सरकारी बैंकों के साथ 125 विभिन्न वित्तीय संस्थान इस पोर्टल से जुड़े है। 

4. लोन लेने के इच्छुक आवेदक के आवेदन को इन सभी वित्तीय संस्थानों  ऑनलाइन भेज दिया जाएगा। 

5. फिलहाल 4 श्रेणियों के लोन के लिए आवेदन करने की सुविधा होगी। इनमे शिक्षा , कृषि इंफ्रास्ट्रक्चर , कारोबार शुरुआत एवं जीवन यापन लोन शामिल है। 

6. आवेदक लोन नहीं मिलाने या आनाकानी करने पर उसकी ऑनलाइन शिकायत भी कर सकेंगे। 

7. तीन दिनों में शिकायत का निपटान किया जाएगा। 

8. धीरे - धीरे इस पोर्टल का और विस्तार किया जाएगा। 

युवाओं और मध्यम वर्ग को मिला एक बड़ा प्लेटफार्म - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जन समर्थ पोर्टल के माध्यम से अब देश के युवाओं को और मध्यम वर्ग को एक बड़ा प्लेटफॉर्म मिला है। अब लोन लेने में आसानी होगी। जिस कारण से अधिक से अधिक लोग लोन लेने जायेंगे और सरकार के योजनाओं का फायदा उठाएंगे। ये पोर्टल स्वरोजगार को बढ़ाने में , सरकार की योजनाओं को सभी लाभार्थियों तक पहुंचाने में अहम् भूमिका निभाने वाला है।

Post a Comment

0 Comments