छत्तीसगढ़ सहित कई राज्यों के ग्रामीण बैंक में निकली बंपर भर्ती ,, आईबीपीएस ने जारी किया भर्ती विज्ञापन IBPS CRP - RRB XI Recruitment 2022 Bharti Notification / CG Gramin Bank Bharti Bharti Notification 2022
a2zkhabri.com रायपुर - सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे योग्यताधारी बेरोजगार अभ्यर्थियों के पास छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक सहित अन्य राज्यों के ग्रामीण बैंकों में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। क्योंकि अभी हाल ही आईबीपीस / IBPS (इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन ) ने छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक (242 पद ) सहित अन्य राज्यों के ग्रामीण बैंकों में कुल 8106 पदों में भर्ती हेतु विज्ञापन जारी कर अर्हताधारी अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है। नौकरी करने के इच्छुक अभ्यर्थी कृपया नीचे दी गई विभागीय विज्ञापन को डाउनलोड कर अध्ययन करें।
विभागीय विज्ञापन 👇-
निम्न पदों में होगी भर्ती -
ऑफिस असिस्टेन्ट - 4483
ऑफिसर स्केल I - 2676
ऑफिसर स्केल II (एग्रीकल्चर ऑफिसर ) - 12
ऑफिसर स्केल II (मार्केटिंग ऑफिसर ) - 06
ऑफिसर स्केल II (ट्रेज़री मैनेजर ) - 10
जवाहर नवोदय विद्यालय चयन लिस्ट 2022 यहाँ देखें।
छ.ग. पुलिस विभाग में 5853 पदों में बम्पर भर्ती।
ऑफिसर स्केल II (Law ) - 18
ऑफिसर स्केल II (CA ) - 19
ऑफिसर स्केल II (IT ) - 57
ऑफिसर स्केल II (जनरल बैंकिंग ऑफिसर ) - 745
ऑफिसर स्केल III - 80
कुलपद - 8106
आवेदक की आयु सीमा - उक्त पदों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की निर्धारित आयु सीमा 01.06.22 की स्थिति में न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष (पद अनुसार ) निर्धारित है। आयु में छूट सम्बंधित जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन का अध्ययन करें।
आवेदन शुल्क - छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक सहित अन्य राज्यों के ग्रामीण बैंक में नौकरी हेतु आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को वर्गवार निम्नानुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा -
अनु. जाति - 175 रु.
अनु. जनजाति - 175 रु.
निःशक्त - 175 रु.
एक्स सर्विस मैन कैंडिडेट - 175 एउ.
सामान्य वर्ग - 850 रु.
अन्य पिछड़ा वर्ग - 850 रु.
उक्त शुल्क का भुगतान ऑनलाइन आवेदन करते समय किया जा सकता है।
महत्वपूर्ण तिथियां -
ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 07 जून 2022 से
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 27 जून 2022 तक।
शुल्क भुगतान की तिथि - 07 जून से 27 जून 2022 तक।
कुल पद (सभी राज्य सहित ) - 8106
परीक्षा केंद्र (छत्तीसगढ़ ) - भिलाई , बिलासपुर और रायपुर
ऑनलाइन आवेदन - आवेदक को https://www.ibps.in/crp-rrb-xi/ लिंक पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
विभागीय वेबसाइट - https://www.ibps.in/
नोट - राज्यवार पद विवरण सहित सम्पूर्ण जानकारी हेतु नीचे दी गई विभागीय विज्ञापन को डाउनलोड करें।
0 Comments