स्कूलों में आज से ताबड़तोड़ दौरे शुरू ,, देखे अधिकारियों की सूचि और निरिक्षण प्रतिवेदन As Soon As The School Opens , There Will Be A Quick Tour Of The Officers , See The List Of Officers

छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय का आदेश जारी ,, स्कूल खुलते ही ताबड़तोड़ दौरे होंगे ,, देखें अधिकारियों  की लिस्ट As Soon As The School Opens , There Will Be A Quick Tour Of The Officers , See The List Of Officers 

a2zkhabri.com रायपुर - आगामी 16 जून से नए शिक्षा सत्र की शुरुआत होगी। स्कूल खुलते ही अधिकारियों की टीम स्कूलों में निरिक्षण हेतु दौड़ेगी। इस सम्बन्ध में छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा मंत्रालय से भी निर्देश जारी हो गया है। नए शैक्षणिक सत्र में शिक्षकों और विद्यार्थियों की शतप्रतिशत उपस्थिति , विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के सुचारुपूर्वक क्रियान्वयन सुनिश्चित कराने हेतु राज्य स्तरीय अधिकारीयों को जिला स्तर पर निरिक्षण की जिम्मेदार दी गई है। 

16 जून से 15 जुलाई तक ताबड़तोड़ दौरे - स्कूल शिक्षा मंत्रालय द्वारा जारी आदेशानुसार राज्य स्तरीय अधिकारी सम्बंधित जिले में 16 जून से 15 जुलाई तक ताबड़तोड़ दौरे कर निरिक्षण करेंगे। निरिक्षण के दौरान अधिकारी शिक्षकों एवं बच्चों की नियमित उपस्थिति , राज्य शासन के विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन सहित विभिन्न बिंदुओं पर निरिक्षण रिपोर्ट सौंपेंगे। 

निरिक्षण के प्रमुख बिंदु - स्कूल शिक्षा मंत्रालय द्वारा जारी आदेशानुसार निरिक्षण के कई बिंदु निर्धारित किये गए है जिनमे से निम्न कुछ प्रमुख बिंदु है - 

   1. शिक्षकों की उपस्थिति - 

   2. बच्चों की उपस्थिति और गुणवत्ता स्तर -

   3. शाला परिसर में उपलब्ध संसाधन / संचालित गतिविधियां  -

   4. मध्यान्ह भोजन योजना - 

   5. छात्रवृत्ति - 

   6. निःशुल्क गणवेश वितरण - 

   7. निःशुल्क पाठ्यपुस्तक वितरण - 

   8. निःशुल्क सायकल वितरण योजना -

   9. महतारी दुलार योजना - 

   10. बालवाड़ी / प्री नर्सरी का संचालन - 

   11. स्वामी आत्मानंद हिंदी / अंग्रेजी माध्यम शाला - 

स्कूल शिक्षा मंत्रालय द्वारा जारी आदेश डाउनलोड करें -👇 






Post a Comment

0 Comments