ब्रेकिंग - 9623 शिक्षित युवाओं को नौकरी देने का आदेश ,, देखें जिलावार सूचि Order Issued To Give Jobs To 9623 Educated Yuth , See District Wise Number Of Vacancies

छत्तीसगढ़ सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय का बड़ा आदेश ,, 9623 युवाओं को योग्यता अनुसार नौकरी देने का आदेश किया जारी , देखें जिलावार सूचि  Order Issued To Give Jobs To 9623 Educated Yuth , See District Wise Number Of Vacancies 

a2zkhabri.com रायपुर - छत्तीसगढ़ सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय ने प्रदेश के कई जिला कलेक्टरों को आदेश जारी कर विशेष पिछड़ी जनजाति के शिक्षित युवाओं क उनके योगयता अनुसार नौकरी देने का फरमान जारी किया है। जारी आदेशानुसार 5 से स्नातक उत्तीर्ण तक के विशेष जनजाति के युवा एवं युवतियों को योग्यता अनुसार नौकरी प्रदान की जाएगी। सामान्य प्रशासन  जारी आदेश एवं जिलावार सूचि नीचे देखें। 

सीजी - जीएडी का आदेश डाउनलोड करें 👇- 

1. छत्तीसगढ़ सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय छत्तीसगढ़ द्वारा जारी आदेशानुसार - माननीय मुख्यमंत्री के अध्यक्षता में आयोजित छत्तीसगढ़ जनजाति सलाहकार परिषद् की बैठक दिनांक 27 अगस्त 2019 में निर्णय लिया गया था कि विशेष पिछड़ी जनजाति के सभी शिक्षित युवाओं की सर्वे कराकर उनकी योग्यता अनुसार उन्हें नौकरी प्रदान की जाए। 

2. उक्त निर्णय के अनुपालन में जिले के अंतर्गत विशेष पिछड़ी जनजाति समूह के शिक्षित युवाओं की जिलावार सूचि अनुसार कुल संख्या 9623 है। सूचि संलग्न है। 

3. अतः जिले के रिक्त तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के पदों पर सीधी भर्ती के रिक्त पदों पर विशेष पिछड़ी जनजाति के युवाओं को योग्यता अनुसार जिले के रिक्त पदों के विरुद्ध भर्ती करने की स्वीकृति दी जाती है। 

4. उक्त के सम्बन्ध में वित्त विभाग के कम्प्यूटर क्रमांक 2022 - 01 - 00160 दिनांक 20.05.22 द्वारा सहमति प्रदान की गई है। 

आदेश एवं जिलावार सूचि डाउनलोड करें 👇 -




Post a Comment

0 Comments