CG MDM Online , MDM Mobile App , CG MDM Benificiary , PM Poshan Shakti Yojana , Pradhanmantri Poshan Shakti Yojna , Google Play Store CG MDM Benificiary , DPI Online MDM Nirdesh Upload
a2zkhabri.com रायपुर - लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ़ ने समस्त जिला अधिकारी छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक एवं शिक्षक की जानकारी को एमडीएम योजना ( प्रधानमन्त्री पोषण शक्ति योजना ) के तहत मध्यान्ह भोजन पोर्टल पर जानकारी अपलोड कर प्रति दिवस एमडीएम की जानकारी एप्प के माध्यम से ऑनलाइन प्रतिदिवस भेजने निर्देश जारी किया है। अब समस्त स्कूलों के प्रधान पाठकों को अथवा शिक्षकों को प्रतिदिन एमडीएम योजना के अंतर्गत लाभान्वित विद्यार्थियों की संख्या को ऑनलाइन भेजने पड़ेंगे।
डीपीआई द्वारा जारी आदेश देखें 👇-
प्रधानमन्त्री पोषण शक्ति योजना के अंतर्गत वर्तमान में कार्यरत प्रधान पाठक एवं दो शिक्षकों की जानकारी राज्य सॉफ्टवेयर में प्रविष्टि एवं अपडेट किया जाना है। राज्य सॉफ्टवेयर में अपडेट करने के बाद मध्यान्ह भोजन योजना के अंतर्गत प्रतिदिन लाभान्वितों की संख्या को Mobile App में प्रविष्ट करें। मोबाइल एप्प में वही शिक्षक या प्रधान पाठक प्रविष्ट करेंगे जिनके मोबाइल नंबर एमडीएम पोर्टल पर पंजीकृत हो। मोबाइल नंबर अपडेट नहीं होने पर जानकारी पोर्टल में प्रदर्शित नहीं होगी।
एप्प डाउनलोड करें 👇 -
Google Play Store में जाकर CG MDM Benificiary लिखकर सर्च करें और डाउनलोड कर लें। मोबाइल एप्प की रिपोर्ट देखने हेतु ,, विकास खंड शिक्षा अधिकारी --> अन्य महत्वपूर्ण रिपोर्ट --> रिपोर्ट नंबर 69 --> मोबाइल एप्लिकेशन के द्वारा प्रतिदिन लाभान्वित की रिपोर्ट देखें।
लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा जारी आदेश डाउनलोड करें 👇 -
0 Comments