स्कूल शिक्षा विभाग की फ़ाइल वित्त विभाग में अटकी ,, 76 नए आत्मानंद स्कूल खुलने में संशय बरक़रार Doubt Remains On The Opening Of 76 New Atmanand Schools, File Stuck In Finance Department
a2zkhabri.com रायपुर - स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय योजना के तहत खुलने जा रहे नए विद्यालयों की फ़ाइल वित्त विभाग में अटक गई है। स्कूल शिक्षा विभाग ने रायपुर में 15 समेत प्रदेशभर के अन्य जिलों में 76 नए स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट स्कूल खोलने के लिए वित्त विभाग को प्रस्ताव भेजा था , लेकिन अभी तक नए स्कूलों के लिए बजट स्वीकृत नहीं हुआ है। दरअसल 16 जून से नए सत्र की शुरुआत होने वाली है। विभाग के पास सिर्फ दो सप्ताह ही समय बचा है। यदि समय रहते स्कूलों को खोलने का प्रस्ताव नहीं मिली तब दाखिले से लेकर शिक्षक नियुक्ति के मामले अटक जायेंगे। जिससे पढ़ाई भी प्रभावित होगी।
स्कूल खुलते ही ताबड़तोड़ दौरे होंगे शुरू ,, देखें आदेश और अधिकारीयों की सूचि ,,
अंग्रेजी माध्यम के निजी स्कूलों के तर्ज पर ही सरकार ने सरकारी स्कूलों में उसी तरह की सुविधाएं जुटाते हुए स्वामी आत्मानंद स्कूल शुरू किया है। प्रदेश में अभी 171 स्वामी आत्मानंद स्कूल संचालित हो रहे है। जिनमे 1 लाख 35 हजार बच्चे पढ़ रहे है। वही 32 नए हिंदी माध्यम आत्मानंद स्कूलों में लगभग 17500 बच्चों के एडमिशन की प्रक्रिया चल रही है। 76 नए आत्मानंद स्कूल खुलने पर 45 हजार 600 बच्चों की और एडमिशन हो जाएगा।
एनपीएस में कर्मचारियों के 17240 करोड़ रूपये अटका ,, मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र।
रायपुर में सबसे अधिक प्रस्ताव - रायपुर में सबसे अधिक 15 स्कूलों को अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में बदलने की प्रक्रिया है। इनमें पीजी उमाठे हायर सेकेंडरी स्कूल शांति नगर , निवेदिता हायर सेकेंडरी स्कूल गुरुनानक चौक रायपुर , मंडित रामसहाय मिश्रा हायर सेकेंडरी स्कूल महोबा बाजार , हायर सेकेंडरी स्कूल मोवा , हायर सेकेंडरी स्कूल लालपुर , हायर सेकेंडरी स्कूल धरसींवा , हायर सेकेंडरी स्कूल सारागांव , हायर सेकेंडरी स्कूल सरोना , हायर सेकेंडरी स्कूल तिलकनगर गुढ़ियारी , हायर सेकेंडरी स्कूल लोहार चौक पुरानी बस्ती , हायर सेकेंडरी स्कूल मंदिर हसौद आरंग , हायर सेकेंडरी स्कूल नवापारा अभनपुर , हायर सेकेंडरी स्कूल खोरपा अभनपुर , हायर सेकेंडरी स्कूल खरोरा तिल्दा स्कूल शामिल है।
ब्रेकिंग- छत्तीसगढ़ मंत्रालय में निकली बम्पर भर्ती ,,
मिली जानकारी के अनुसार अभी नए स्कूलों के इंतज़ार में पुराने अंग्रेजी माध्यम के नौ और हिंदी माध्यम के चार स्कूलों में प्रवेश प्रक्रिया रोक दी गई है। रायपुर के बाद दुर्ग में 11 , बलौदाबाजार में 10 स्कूल खोलने का प्रस्ताव है बाकी सभी जिलों से मिलाकर 76 नए आत्मानंद स्कूल खोलने का प्रस्ताव है।
डॉ.अलोक शुक्ला , प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा विभाग - जब तक वित्त विभाग से नए स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालयों की स्वीकृति नहीं मिलेगी , तब तक कितने स्कूल खुल रहे है, यह कह नहीं सकते। देरी होगी तो अब क्या कर सकते है। हम वित्त विभाग की सहमति का इंतजार कर रहे है।
अलरमेलमंगई डी. सचिव वित्त विभाग छत्तीसगढ़ - स्वामी आत्मानंद स्कूल खोलने के लिए वित्त विभाग की मंजूरी प्रक्रियाधीन है। इस सम्बन्ध में स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों से भी चर्चा हो चुकी है।
0 Comments