8 वीं पास हेतु भृत्य की सरकारी नौकरी ,, जल्द करें आवेदन Recruitment In 80 Regular Post Of peon In Chhattisgarh General Administration Department

छत्तीसगढ़ सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय में चपरासी के 80 नियमित पदों में भर्ती , देखें विभागीय विज्ञापन Recruitment In 80 Regular Post Of peon In Chhattisgarh General Administration Department 

a2zkhabri.com रायपुर - भृत्य के नियमित पदों में भर्ती का इंतजार कर रहे प्रदेश के 8 वीं उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के पास सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है , क्योंकि अभी हाल ही छत्तीसगढ़ सामान्य प्रशासन विभाग के अंतर्गत 80 पदों में भृत्य के भर्ती हेतु छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा भर्ती विज्ञापन जारी किया गया है। यदि चपरासी के नियमित पदों में नौकरी करने के इच्छुक अभ्यर्थी नीचे दिए गए सभी जानकारी को अच्छे से पढ़ें और 8 वीं उत्तीर्ण होने पर अवश्य आवेदन करें। 

छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक 8106 पदों की बम्पर भर्ती ,, देखें विज्ञापन। 

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा जारी विज्ञापन अनुसार भृत्य के पदों में भर्ती हेतु 08.06.2022 से ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। अन्य माध्यम से प्राप्त आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। वही आवेदन करने वाले अभ्यर्थी छत्तीसगढ़ राज्य के मूलनिवासी हों। 

अन्य विवरण नीचे देखें - 

पद का नाम - भृत्य 

पद संख्या - 80 

श्रेणी - चतुर्थ श्रेणी 

वेतनमान - लेवल 1 

आवश्यक न्यूनतम शैक्षणिक अर्हता - भृत्य के पदों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास निम्न अर्हता होनी चाहिए - 

1. कक्षा 8 वीं उत्तीर्ण होनी चाहिए। 

2. साईकिल चलाने का ज्ञान 

3. शुद्ध लेखन परीक्षा 

निर्धारित आयु सीमा - भृत्य के पदों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की निर्धारित आयु सीमा 01.01.2022 की स्थिति में न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष से अधिक न हो। आयु में नियमानुसार छूट की पात्रता होगी। 

आवेदन एवं परीक्षा की तिथियां - 

ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 08.06.2022 से 

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 02.07.2022 तक। 

प्रारंभिक परीक्षा - 25.09.2022 

ऑनलाइन आवेदन शुल्क - आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों से किसी भी प्रकार की शुल्क नहीं ली जाएगी। केवल 30 रु. पोर्टल शुल्क और जीएसटी शुल्क देय होगी। वही त्रुटि सुधार कराने पर 100 रु. की शुल्क लगेगी। 

टीप - अन्य सभी जानकारी के लिए नीचे दी गई विज्ञापन को डाउनलोड करें 👇- 

विस्तृत विभागीय विज्ञापन यहाँ देखें। 

Post a Comment

0 Comments