सिम्स बिलासपुर में तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के 259 नियमित पदों में बंपर भर्ती CG Health Department CIMS Govt.Jobs / Regular Government Job Recruitment Of 259 posts In CIMS Bilaspur

सिम्स बिलासपुर में तृतीय श्रेणी और चतुर्थ श्रेणी के 259 पदों में होगी भर्ती , वित्त विभाग से मिली स्वीकृति , देखें पद विवरण CG Health Department CIMS Govt.Jobs / Regular Government Job Recruitment Of 259 posts In CIMS Bilaspur 

a2zkhabri.com / CG Health Department Jobs - सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे योग्यताधारी बेरोजगार अभ्यर्थियों हेतु बड़ी खबर है। क्योंकि सिम्स बिलासपुर में तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के 259 पदों में भर्ती की तैयारी शुरू हो गई है। योग्यताधारी बेरोजगार अभ्यर्थियों के पास सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर उपलब्ध हो रहा है। सिम्स प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार सिम्स अस्पताल में खाली पड़े पदों को भरने  वित्त विभाग से अनुमति मिल गई है। यहाँ तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के 259 पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी। इसमें तृतीय श्रेणी के 184 पद और चतुर्थ श्रेणी के 75 पद भरे जायेंगे। 

ब्रेकिंग - इंदिरागांधी कृषि विश्वविद्यालय में तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के पदों में बंपर भर्ती। 

सिम्स में तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के पदों में भारी कमी - सिम्स में पिछले कुछ समय से तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के पदों में कमी बनी हुई है। इसकी वजह से तमाम संसाधन होने के बाद भी मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा नहीं हो प् रही है। यहाँ सबसे ज्यादा कमी स्टाफ नर्सों की है। लेकिन यह कमी अब दूर होने वाली है। चिकित्सा शिक्षा विभाग ने 23 संस्थानों के 3047 पदों को सीधी भर्ती के माध्यम से भरने की स्वीकृति दी है। इसके अंतर्गत सिम्स में 259 पदों में नियमित भर्ती होगी। वही वित्त विभाग से अनुमति मिलते ही सिम्स प्रबंधन भी भर्ती प्रक्रिया को तेज कर दी है। सिम्स प्रबंधन के अनुसार एक माह के भीतर खाली पदों में भर्ती की प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी। 

ब्रेकिंग - सहायक शिक्षक , शिक्षक और व्याख्याता सहित अन्य पदों में भर्ती जारी ,, देखें जिलावार विज्ञापन। 

स्टाफ नर्स के सबसे अधिक 89 पद - 259 पदों में होने वाली भर्ती प्रक्रिया में सबसे अधिक स्टाफ नर्स के 89 पद है। तृतीय श्रेणी में ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट , फिजियोथेरेपिस्ट , स्पीच थेरेपिस्ट , रेफेक्ट्रिनिष्ट , प्लास्टर टेक्नीशियन , ओटी टेक्नीशियन स्टाफ नर्स , साइकेट्री नर्स , केमिस्ट , सहायक ग्रेड 02 एवं 03 सहित अन्य पद है। वही चतुर्थ श्रेणी के पदों में पम्प अटेंडेंट,  अटेंडेंट, वार्ड बॉय , आया , नाई , धोबी , पैकर , भृत्य एवं चौकीदार सहित कई पदों में भर्ती होगी। 

देखें संख्यावार पद विवरण / विज्ञापन 👇- 

स्टाफ नर्स - 89 

ऑक्यूपेशनल थरेपिस्ट - 01 

फिजियोथेरेपिस्ट - 01 

स्पीच थेरेपिस्ट - 01 

रेफेक्ट्रिनिष्ट - 01 

प्लास्टर टेक्नीशियन - 02 

ओटी टेक्नीशियन - 02 

सैकेट्री नर्स - 06 

केमिष्ट - 01 

डार्करूम असिस्टेंट - 01 

लाइब्रेरी सहायक - 02 

स्टेनोटेपिस्ट - 08 

सहायक ग्रेड 03 - 03 

रेकार्ड कीपर - 01 

पम्प अटेंडेंट - 01 

लैब अटेंडेंट - 01 

वार्ड बॉय, आया - 18 

नाई , धोबी , पैकर , भृत्य , 02

भृत्य , चौकीदार - 03 

स्वीपर - 14 

कुल पद - 259 

Post a Comment

0 Comments