विभागीय बीएड एवं एमएड तथा सीधी भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित Application Invited For Departmental B.Ed And M.Ed

राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद् छत्तीसगढ़ ने सीधी भर्ती और विभागीय बीएड , डीएड हेतु आवेदन किया आमंत्रित Application Invited For Departmental B.Ed And M.Ed 

a2zkhabri.com रायपुर - बीएड और एमएड पाठ्यक्रम सत्र 2022 - 24 हेतु राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद् छत्तीसगढ़ द्वारा विभागीय माध्यम से और सीधी भर्ती के माध्यम से बीएड और एमएड पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने के इच्छुक अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है। यदि आप भी विभागीय एवं सीधी भर्ती के माध्यम से बीएड और डीएड करने के इच्छुक हाइट तो नीचे दिए गए विभागीय विज्ञापन को अच्छे से पढ़कर दिए गए निर्देशानुसार आवेदन कर सकते है।

 राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद्  रायपुर द्वारा जारी विज्ञापन अनुसार बीएड एवं एमएड में प्रवेश लेने के इच्छुक अभ्यर्थी एससीइआरटी के विभागीय वेबसाइट - http//scert.cg.gov.in पर जाकर 06 जून 2022 से आवेदन किया जा सकता है। ऑनलाइन किये गए आवेदन की हार्डकॉपी को सम्बंधित संस्था जहाँ से प्रशिक्षण प्राप्त करना है वहां डाक द्वारा अथवा स्वयं उपस्थित होकर जमा कर सकते है। 

निम्नलिखित शिक्षक विभागीय बीएड एवं एमएड हेतु आवेदन कर सकते है - 

1. छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग शिक्षक ई संवर्ग 

2. छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग शिक्षक टी संवर्ग 

3. छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग एलबी संवर्ग 

4. शिक्षक पंचायत एवं नगरीय निकाय संवर्ग के अंतर्गत सहायक शिक्षक , शिक्षक एवं व्याख्याता (पंचायत संवर्ग ) 

प्रशिक्षण संस्था का नाम एवं रिक्त सीट - 

शासकीय उन्नत शिक्षा अध्ययन संस्थान , बिलासपुर - विभागीय - 44 सीट , सीधी भर्ती 06 सीट 

शासकीय शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय रायपुर - विभागीय - 44 सीट , सीधी भर्ती 06 सीट 

कुल - 100 पद 

ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि  - 06.06.2022 से 

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 25.06.2022 तक। 

टीप - अन्य सभी जानकारी के लिए नीचे दी गई विज्ञापन को डाउनलोड करें 👇- 






Post a Comment

0 Comments