इंदिरागांधी कृषि विश्वविद्यालय में निकली तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के पदों में बम्पर भर्ती , देखें विभागीय विज्ञापन CG Indra Gandhi Agriculture University latest Jobs Notification 2022
a2zkhabri.com रायपुर - नौकरी की तलाश कर रहे योग्यताधारी बेरोजगार अभ्यर्थियों के पास इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय में तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के पदों में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। क्योंकि अभी हाल ही इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय द्वारा तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के विभिन्न पदों में भर्ती हेतु विभागीय विज्ञापन जारी कर अर्हताधारी और नौकरी करने के इच्छुक अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है। यदि आप भी इंदिरागांधी कृषि विश्वविद्यालय के अंतर्गत नौकरी करने के इच्छुक है तो नीचे दिए गए विभागीय विज्ञापन को अच्छे से पढ़ें और अर्हता होने ही आवेदन करें।
विभागीय विज्ञापन -
पद विवरण एवं वेतनमान - इंदिरागांधी कृषि विश्वविद्यालय द्वारा जारी विभागीय विज्ञापन अनुसार निम्न पदों में भर्ती होगी -
सहायक सांख्यिकीविद - 39140 रु.
फिल्ड सुपरवाइजर - 39140 रु.
फिल्ड इन्वेस्टिगेटर - 31770 रु.
असिस्टेंट प्रोग्रामर - 39140 रु.
डाटा एंट्री ऑपरेटर - 28030 रु.
असिस्टेंट ग्रेड 03 - 21650 रु.
प्यून - 17360 रु.
कुलपद - 25
आरक्षणवार पद विवरण विज्ञापन में देखें।
निर्धारित आयु सीमा - उक्त पदों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की निर्धारित आयु सीमा 10.06.2022 की स्थिति में न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष तक होने चाहिए।
सामान्य वर्ग , पिछड़ा वर्ग - 600 रु.
अनु.जाति , जनजाति - 300 रु.
आवेदन की तिथि -
ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 01.06.2022 से
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 10.06.2022 तक।
ऑनलाइन आवेदन - आवेदकों को इंदिरागांधी कृषि विश्वविद्यालय के विभागीय वेबसाइट - www.igkv.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
नोट - शैक्षणिक अर्हता सहित अन्य सभी जानकारी के लिए नीचे दी गई विभागीय विज्ञापन को डाउनलोड कर अध्ययन करें -
विभागीय विज्ञापन 👇-
विस्तृत विज्ञापन पीडीएफ नीचे डाउनलोड करें 👇 -
इंदिरागांधी कृषि विश्वविद्यालय भर्ती विभागीय विज्ञापन यहाँ देखें।
0 Comments