छ.ग. लेटेस्ट सरकारी नौकरी भर्ती ,, 3047 पदों में सीधी भर्ती की स्वीकृति CG Latest Government Vacancy Notification 2022

प्रदेश में सरकारी नौकरी का खुला पिटारा ,, 3047 पदों में भर्ती की मिली स्वीकृति CG Health Department Latest Government Vacancy Notification 2022 

a2zkhabri.com रायपुर - प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के पदों में भर्ती हेतु वित्त विभाग से अनुमति मिल गई है। प्रदेश के शासकीय मेडिकल व नर्सिंग कालेजों में तीन हजार से ज्यादा पदों को भरा जाएगा। मैन पावर की कमी से बदहाल चिकित्सा व्यवस्था को सुधारने की दिशा में इसे बड़ा फैसला माना जा रहा है। इसके तहत मेडिकल कालेज , अस्पताल समेत 23 शासकीय संस्थानों में तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के करीब 3047 पद भरे जाएंगे। 

भर्ती प्रक्रिया जल्द होगी शुरू - चिकित्सा शिक्षा विभाग ने जल्द भर्ती के लिए 15 दिनों के भीतर प्रक्रिया शुरू करने कहा है। जिन पदों में भर्ती होना है , उनमे स्टाफ नर्स , फिजियोथेरेपिस्ट , रेडियोग्राफर , फार्मासिस्ट , आईसीयू , तकनीशियन , डायटीशियन , सहायक ग्रेड 03 , कम्प्यूटर ऑपरेटर , लैब टेक्नीशियन , वार्ड बॉय , ड्रेसर , भृत्य समेत अन्य पद शामिल है। बता दे कि छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के माध्यम से चिकित्सा प्राध्यापकों से लेकर मेडिकल अफसरों के 400  पदों पर भर्ती व नियुक्ति की प्रक्रिया जारी है। लम्बे समय बाद  चतुर्थ श्रेणी के पदों  के बाद मेडिकल सेवाएं सुदृढ़ होगी। 

मेडिकल कालेज अनुसार देखें रिक्त पदों की सूचि - 

     रायपुर - तृतीय श्रेणी 486 , चतुर्थ श्रेणी 274 

     बिलासपुर - तृतीय श्रेणी 184 , चतुर्थ श्रेणी 75 

     जगदलपुर - तृतीय श्रेणी 210 , चतुर्थ श्रेणी 165 

     रायगढ़ - तृतीय श्रेणी 84 , चतुर्थ श्रेणी 199 

     अंबिकापुर - तृतीय श्रेणी 85 , चतुर्थ श्रेणी 388 

     राजनांदगांव - तृतीय श्रेणी 167 , चतुर्थ श्रेणी 297 

राजधानी में रिक्त पद - राजधानी रायपुर में डीकेएस अस्पताल में तृतीय श्रेणी के 205 पद , डेंटल कालेज रायपुर में तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के 80 पद , शासकीय फिजियोथेरेपिस्ट कालेज में तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के 12 पद , शासकीय नर्सिंग कालेज रायपुर में तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के 14 पद समेत प्रदेश भर के नर्सिंग कालेजों में रिक्त पदों में भर्ती की स्वीकृति दे दी गई है। 

Post a Comment

0 Comments