प्रधान मंत्री पोषण शक्ति अभियान (एमडीएम ) के संचालन हेतु डीपीआई से निर्देश जारी It Is Mandatory To Oprate Mid - Day - Meal From June 16 See The Order Issued By DPI
a2zkhabri.com रायपुर - लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ़ ने ग्रीष्मावकाश के पश्चात 16 जून से प्रधान मंत्री पोषण शक्ति अभियान (मध्यान्ह भोजन ) के संचालन के सन्दर्भ में विस्तृत दिशा निर्देश जारी किए है। ज्ञात हो कि राज्य में 16 जून से नए शिक्षा सत्र 2022 - 23 प्रारम्भ हो रही है। शाला खुलने से पहले डीपीआई ने समस्त कलेक्टर एवं डीईओ छत्तीसगढ़ को निर्देश जारी कर शालाओं में आवश्यक तैयारी करने कहा है।
डीपीआई द्वारा जारी आदेश डाउनलोड करें 👇-
विभागीय बीएड एवं एमएड हेतु ऐसे करें आवेदन।
भृत्य के 80 नियमित पदों में भर्ती।
शिक्षक सहित अन्य पदों में बंपर भर्ती , देखें जिलावार विज्ञापन।
0 Comments