छत्तीसगढ़ वन विभाग में भर्ती हेतु विज्ञापन जारी ,, देखें विभागीय विज्ञापन और जल्द करें आवेदन CG Van Vibhag Bharti 2022 - 23 / Chhattisgarh Farest Department Recruitment , Salary Rs. 24000 View Advertisement
Chhattisgarh Farest Department Recruitment Notification 2022 , Chhattisgarh Van Vibhag Bharti , CG Latest Vacancy Notification / www.cgfarest.com
a2zkhabri.com दुर्ग - वन विभाग के अंतर्गत नौकरी की तलाश कर रहे योग्यताधारी अभ्यर्थियों के पास कार्यालय मुख्य वन संरक्षक दुर्ग वृत्त के अंतर्गत वानिकी कार्य हेतु जारी विज्ञापन में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। यदि आप वन विभाग दुर्ग के अंतर्गत जारी विज्ञापन हेतु अर्हता रखते है तो दिए गए नियमानुसार आवेदन कर नौकरी भर्ती प्रक्रिया में भाग ले सकते है। आवेदन करने से पहले नीचे दिए गए विज्ञापन को डाउनलोड कर अच्छे से पढ़ें।
विभागीय विज्ञापन 👇-
कार्यालय मुख्य वन संरक्षक दुर्ग वृत्त द्वारा जारी विज्ञापन अनुसार छत्तीसगढ़ वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के अधीन वनमंडलों में कराये जा रहे कार्यों के लिए योग्यताधारी अभ्यर्थी को दैनिक पारिश्रमिक दर (वेतन 21000 रु से 24000 रु.) पर कार्य में रखने हेतु 04.08.2022 को Walk In Interview आयोजित किया गया है। अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गई विभागीय विज्ञापन को डाउनलोड कर अच्छे से पढ़ें।
आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें 👇-
आवेदक की आयु सीमा - उक्त पदों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की निर्धारित आयु सीमा 01.01.22 की स्थिति में न्यूनतम 21 वर्ष एवं अधिकतम 45 निर्धारित की गई है। अधिक जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन देखें।
निर्धारित वेतनमान - वानिकी कार्य में रखने वाले अभ्यर्थियों को प्रतिमाह 21000 रु. से 24000 रु. प्रतिमाह भुगतान किए जायेंगे।
नोट - विभागीय विज्ञापन सहित अन्य सभी नियम शर्तों को पढ़ने के लिए नीचे दी गई विभागीय विज्ञापन पीडीएफ को डाउनलोड करें 👇-
वन विभाग भर्ती विभागीय विज्ञापन यहाँ देखें।
0 Comments