शिक्षिका को बगैर अनुमति लिए मुख्यालय छोड़कर पूरी भ्रमण करना पड़ा महंगा , बीईओ ने निलंबन करने पत्र किया जारी Teacher Suspended For Leaving Headquarter Without Permission
a2zkhabri.com जांजगीर चांपा - बगैर अनुमति लिए मुख्यालय छोड़कर पूरी भ्रमण करने गई महिला शिक्षक एलबी को महँगा पड़ गया है। बिना अनुमति लिए मुख्यालय छोड़कर पूरी भ्रमण करने जाने और मुख्यमंत्री जनचौपाल शिविर से प्राप्त शिकायत प्रतिवेदन के आधार पर शिक्षिका को निलंबित करने का प्रस्ताव विकास खंड शिक्षा अधिकारी जैजैपुर ने अनुविभागीय अधिकारी ( रा. ) जांजगीर चाम्पा को पत्र लिखा है। निलंबन प्रस्ताव का आदेश जारी होते ही सोशल मिडिया में आदेश वायरल होने लगा है। वही शिक्षकों के तरह - तरह के कमेंट देखने को मिल रही है।
ब्रेकिंग - छत्तीसगढ़ में बस्ता मुक्त विद्यालय की तैयारी ,, स्कूलों में लगातार प्रयोग जारी।
जारी आदेशानुसार श्रीमती उमा मानिकपुरी शिक्षक एलबी के पद पर पदस्थ है। वही फिलहाल श.अनु.जाति कन्या आश्रम में संलग्न है। जिसे ग्राम नोडल अधिकारी भी बनाया गया है। मुख्यमंत्री जान चौपाल शिविर से सहायक नोडल अधिकारी के प्राप्त शिकायत प्रतिवेदन एवं बीईओ द्वारा दूरभाष पर चर्चा उपरांत बगैर अनुमति लिए मुख्यालय छोड़कर पूरी भ्रमण करना पाया गया. जिस कारण सिविल सेवा आचरण अधिनियम 1965 के विरुद्ध है। जिस कारण बीईओ ने अनुविभागीय अधिकारी को निलंबन करने का प्रस्ताव भेजा है।
देखें आदेश 👇-
0 Comments