कमर तोड़ महंगाई - नहीं मिल रहा डीए , महंगाई भत्ता संघर्ष मोर्चा का प्रदेशव्यापी आंदोलन State Wide Movement Of Dearness Allowance Sangharsh Morcha 11 to 13 April

11 से 13 अप्रैल तक महंगाई भत्ता संघर्ष मोर्चा का प्रदेश व्यापी आंदोलन State Wide Movement Of Dearness Allowance Sangharsh Morcha 11 to 13 April

a2zkhabri.com रायपुर - कमर तोड़ महंगाई के बाद भी  महंगाई भत्ता नहीं बढ़ने से नाराज राज्यभर के तीन लाख अधिकारी कर्मचारी काफी आक्रोशित और गुस्से में है। प्रदेशभर के सभी नाराज अधिकारी-कर्मचारी द्वारा आगामी 11 से 13 अप्रैल तक तीन दिवसीय निश्चित कालीन आंदोलन "महंगाई भत्ता संघर्ष मोर्चा" के बैनर तले प्रदेश के सभी 32 जिला मुख्यालयों में किया जाएगा।

ब्रेकिंग - शिक्षा विभाग में ऑनलाइन स्थानांतरण शुरू ,,, देखें ट्रांसफर आदेश। 

महंगाई भत्ता संघर्ष मोर्चा के प्रदेश संचालक एवं शिक्षक एलबी संवर्ग के प्रांताध्यक्ष जाकेश साहू ने संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि केंद्र सरकार द्वारा केंद्रीय कर्मचारियों को वर्तमान में 34 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जा रहा है लेकिन राज्य सरकार द्वारा राज्य कर्मचारीयों का डीए रोक दिया गया है जिससे प्रत्येक कर्मचारी को हर माह लगभग चार हजार से 24 हजार रुपये तक का बड़ा आर्थिक नुकसान हो रहा है। वर्तमान में राज्य कर्मचारियों को मात्र 17 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जा रहा है।

ब्रेकिंग - एनपीएस पेंशन हेतु कटौती बंद ,,पुरानी पेंशन बहाली विभागीय कार्यवाही शुरू। 

यह बात उल्लेखनीय है कि प्रदेशभर के 32 संगठनों ने मिलकर एक मंच "मंहगाई भत्ता संघर्ष मोर्चा" बनाया है तथा महंगाई भत्ता के लिए संघर्ष का आगाज किया है। उक्त मोर्चे में शिक्षक, शिक्षक एलबी संवर्ग, प्राचार्य, प्रधान पाठक मिडिल, प्रधान पाठक प्राथमिक, पटवारी, सचिव, तहसीलदार, बीईओ, सीईओ, दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी, वन कर्मचारी, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग सहित समस्त विभागों के कर्मचारी/अधिकारी सम्मिलित है।

ब्रेकिंग- पुरानी पेंशन योजना का खाका तैयार ,, जाने कब से मिलेगी पुरानी पेंशन। 

मोर्चा के प्रदेश संचालक जाकेश साहू ने बताया कि 11, 12 एवं 13 अप्रैल को राज्य के 32 जिला मुख्यालयों में 17 प्रतिशत डीए की मांग को लेकर जोरदार आंदोलन किया जाएगा। मोर्चा ने प्रदेश के समस्त विभागों के समस्त कर्मचारियों को 11, 12 एवं 13 अप्रैल को शतप्रतिशत आंदोलन में अपने-अपने जिला मुख्यालयों में सम्मिलित होने की अपील की है। लंबित 17 फीसदी महंगाई भत्ता हेतु प्रदेश के सभी बड़े कर्मचारी संगठनों का समर्थन मिल गया गया। सभी कर्मचारी एक ही मंच पर तीन दिवसीय निश्चितकालीन आंदोलन में शामिल होंगे। 

Post a Comment

0 Comments