स्कूल शिक्षा विभाग में ऑनलाइन ट्रांसफर की हुई शुरुआत ,, देखें ट्रांसफर आदेश Online Transfer Started In Education Department , See Transfer Order
a2zkhabri.com रायपुर - प्रदेश में ऑनलाइन ट्रांसफर की शुरुआत हो गई है। ज्ञात हो कि की पूर्व में हो रहे स्थानांतरण में कई विवाद सामने आ रही थी। इन्ही विवादों के कारण स्थानान्तरण प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए स्थानांतरण प्रक्रिया में बदलाव करते हुए ऑनलाइन के माध्यम लेने ऑनलाइन ही ट्रांसफर आदेश जारी करने के नियम बनाये गए है। ऑनलाइन प्रक्रिया से प्रदेश में पहली स्थानांतरण आदेश जारी हो गई है।
छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय द्वारा जारी आदेशानुसार श्रीमती ऋचा साहू पद व्याख्याता का बागबाहरा ब्लाक जिला महासमुंद से ब्लाक महासमुंद जिला महासमुंद स्थानांतरण किया गया है।
देखें ट्रांसफर आदेश -
टीईटी मार्निंग शिप्ट ,, अंतिम उत्तर यहाँ देखें।
टीईटी इवनिंग शिप्ट ,,, अंतिम उत्तर यहाँ देखें।
0 Comments