नया फार्मेट नहीं आने से सरकारी कर्मचारियों का वेतन लटका , अभी और करना होगा इन्तजार Government Employees Including Teachers Will Have To Wait For Salary More Now
a2zkhabri.com रायपुर - प्रदेश के शासकीय कर्मचारियों को वेतन के लिए अभी और इन्तजार करना होगा। नया वित्तीय वर्ष शुरू हो गया है , शासकीय कर्मचारियों के वेतन भुगतान हेतु सभी जिला कोषालय को वित्त विभाग के द्वारा नया फार्मेट उपलब्ध कराया जाएगा , लेकिन अभी तक नया फार्मेट जारी नहीं होने के कारण प्रदेश के सभी शासकीय कर्मचारियों का वेतन लटक गया है। अब वित्त विभाग से नया फार्मेट वाला सॉफ्टवेयर आने के बाद ही वेतन का भुगतान हो पायेगा।
सरकारी कर्मचारियों के है कई लोन , चेक हो रहा बाउंस - सरकारी कर्मचारी और शिक्षकों ने कई तरह के लोन ले रखे है , जिसकी क़िस्त महीने के 2 - 3 तारीख को कटती है। वेतन मिलाने में देरी होने और एकाउंट में पर्याप्त बैलेंस नहीं होने के कारण कई कर्मचारियों के चेक बाउंस भी हो रहे है। चेक बाउंस होने के स्थिति में कर्मचारियों को बैंक को अतिरिक्त जुर्माना भी भरना होगा। वही कई कर्मचारियों के फोन भी लोन के क़िस्त नहीं पटने के कारण घनघनाने भी लगे है।
वेतन बनाने वाले अधिकारीयों ने भी इस सम्बन्ध में कहा है कि कर्मचारियों का वेतन बनकर तैयार है , वित्त विभाग से जिला कोषालय में नया फार्मेट आना है। जिसके सर्वर के हिसाब से पेमेंट होगा। नया फार्मेट आते ही प्रदेश के सभी शिक्षकों सहित अन्य विभागों के कर्मचारियों के वेतन भुगतान होना शुरू हो जाएगा।
1 Comments
Govt ke pass sab hai lekin dena nahi chahta
ReplyDelete