शासकीय आत्मानंद स्कूल में नर्सरी शिक्षिका और आया की भर्ती Government Atmanand School Nursury Teachers And Babysitter That Recruitment

स्वामी आत्मानंद शासकीय स्कूल में नर्सरी ( मांटेसरी ) शिक्षिका और आया की भर्ती , देखें विज्ञापन Government Atmanand School Nursury Teachers And Babysitter That Recruitment 

a2zkhabri.com मुंगेली - नौकरी की तलाश कर रहे योग्यताधारी बेरोजगार युवतियों के पास मुंगेली जिले के अंतर्गत संचालित सभी शासकीय आत्मानंद स्कूल में मांटेसरी  / नर्सरी शिक्षिका और आया के पदों में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। यदि आप भी मांटेसरी शिक्षिका और आया के पदों में नौकरी करने की अर्हता रखते है तो नीचे दिए गए विभागीय विज्ञापन को डाउनलोड कर अच्छे से पढ़ें और दिए गए निर्देशानुसार आवेदन करें। 

विभागीय विज्ञापन 👇- 

छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग , मंत्रालय महानदी भवन नवा रायपुर के पत्र क्रमांक 13 - 08 / 2021 / 20 - तीन नवा रायपुर दिनांक 01 .04.22 द्वारा जिले में संचालित स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल मुंगेली , लोरमी एवं पथरिया विद्यालयों में आगामी शैक्षणिक सत्र 2022 - 23 से नर्सरी की कक्षाएं प्रारम्भ किया जाना प्रस्तावित है। उक्त कक्षा के संचालन हेतु निम्नलिखित पदों पर मानदेय आधार पर कार्य जाने हेतु छत्तीसगढ़ राज्य के मूल निवासियों से आवेदन आमंत्रित किया जाता है। 

निम्न स्कूलों में होगी भर्ती - 

स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश स्कूल दाऊपारा मुंगेली 

महंत जगन्नाथ दास शासकीय इंग्लिश स्कूल लोरमी 

स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश स्कूल पथरिया 

पदों की संख्या - 

     मांटेसरी शिक्षिका - 06 

     आया - 03 

वेतनमान - उक्त पदों में चयनित अभ्यर्थियों को प्रतिमाह पद अनुसार मानदेय दिया जाएगा - 

     मांटेसरी शिक्षिका - 15000 रु.

     आया - 6000 रु. 

आवेदन प्रक्रिया - उक्त पदों में आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी पंजीकृत डाक स्पीड पोस्ट के माध्यम से कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय कक्ष क्रमांक 208 में प्रेषित कर सकते है। 

आवेदन की अंतिम तिथि - 05 मई 2022 तक। 

नोट - अन्य सभी जानकारी हेतु नीचे दी गई विज्ञापन को डाउनलोड करें  - 



Post a Comment

0 Comments