मुख्यमंत्री ने प्रदेश में 50 नए आत्मानंद स्कूल खोलने का किया ऐलान ,, वही शिक्षा विभाग ने 171 प्राचार्यों का डीडीओ पावर किया समाप्त Announcement To Open 50 New Atmanand School , DDO Power Of 171 Principals Ended
a2zkhabri.com रायपुर - प्रदेश में शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल का बढ़ रहे क्रेज को देखते हुए माननीय मुख्यमंत्री ने प्रदेश में 50 और नए आत्मानंद स्कूल खोलने का ऐलान किया है। वही शिक्षा विभाग के अधिकारीयों को निर्देश दिया है कि नए सत्र से इन स्कूलों का संचालन हेतु पर्याप्त व्यवस्था की जाये फिलहाल प्रदेश में 171 इंग्लिश माध्यम की शासकीय स्कूल संचालित हो रही है। वही नए सत्र से सभी जिलों में स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम स्कूल संचालित करने के ऐलान के बाद विभागीय कार्यवाही चल रही है।
प्रदेश में खुलेंगे 32 हिंदी माध्यम की आत्मानंद स्कूल ,, देखें जिलावार सूचि।
221 हो जाएगी शासकीय इंग्लिश स्कूल - राज्य में 50 नए आत्मानंद स्कूल खुलते ही इसकी 221 पहुँच जाएगी। वही 32 हिंदी माध्यम की स्कूल भी खोला जा रहा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य में शासकीय अंग्रेजी माध्यम की स्कूल खोलकर क्रांति ला दी है। बड़े - बड़े प्राइवेट स्कूल जैसे सुविधा मुहैया कराने से पालकों का इस स्कूल में बच्चों का एडमिशन कराने में काफी रूचि है। ज्यादा आवेदन आने के कारण लाटरी प्रक्रिया से एडमिशन दिया जाता है। वही इस पुरे प्रदेश में सभी कक्षाओं की दर्ज संख्या को बढाकर 40 से 50 किया गया है।
शालाओं की सूचि डाउनलोड करें 👇-
0 Comments