पुरानी पेंशन - 2004 से नियुक्त कर्मचारियों का जीपीएफ नंबर जारी , ऐसे देखें अपना जीपीएफ नम्बर How To Check Your GPF Number On Ekoshportal

अपना जीपीएफ (सामान्य भविष्य निधि खाता ) नम्बर ऐसे देखें ,, ई कोशपोर्टल पर हुआ अपलोड हुआ How To Check Your GPF Number On Ekoshportal

a2zkhabri.com रायपुर - पुरानी पेंशन बहाली के बाद कर्मचारियों के जीपीएफ नम्बर भी जारी हो गया है। शासकीय कर्मचारी अपने मोबाइल पर स्वयं अपना जीपीएफ नम्बर आसानी से देख सकता है। अपने जीपीएफ / सामान्य भविष्य निधि खाता नम्बर को देखने के लिए आपको अपने एंड्राइड मोबाइल से ईकोशपोर्टल पर लॉगिन होना होगा। यदि आप आपने जीपीएफ नम्बर को स्वयं देखना चाहते है तो नीचे दी गई जानकारी को अच्छे से देखकर और प्रक्रिया को समझकर आसानी से अपना जीपीएफ नम्बर देख सकते है। 

जीपीएफ नम्बर देखें 👇- 

1. सबसे पहले अपने मोबाइल के क्रोम ब्राउजर गूगल में जाकर ekoshonline.cg.nic.in सर्च करें। सर्च करते ही ईकोशपोर्टल ओपन हो जाएगा। 

2. अब आपको नीचे दिए इमेज अनुसार Employee Corner को ओपन करना है। 

3. एम्प्लॉई कार्नर को ओपन करते ही आपके सामने Employee Login वाला पेज ओपन हो जायेगा। अब आपको Enter User id में कर्मचारी कोड और पास वार्ड डालकर कैप्चा कोड को इंटर कर लॉगिन कर दें। 

4. अब आपके सामने एक नया पेज पेज ओपन होगा जिसमे से Employee Detail Report के More Info को ओपन कर लेना है। 

5. अगले स्टेप में आपको नीचे दिए  राज्य शासन  नियुक्ति का विवरण पर क्लीक करना होगा। 

6. क्लीक करते  सामने आपके बहुत से जानकारी ओपन हो जाएगी जिसमे आपका जीपीएफ नंबर भी होगा। अब आप अपना जीपीएफ नम्बर को नोट कर सुरक्षित कर लेवें।  

Post a Comment

0 Comments