प्रदेश में खुलेंगे 32 हिंदी माध्यम आत्मानंद स्कूल , देखें स्वीकृत एवं चिन्हांकित स्कूलों की जिलावार सूचि 32 Hindi Medium Atmanand Schools Will Open In The State , List Of Identified Schools Release

प्रदेश में 32 हिंदी माध्यम आत्मानंद स्कूल चिन्हांकित , 1559 पदों की सेटअप जारी 32 Hindi Medium Atmanand Schools Will Open In The State , List Of Identified Schools Release 

a2zkhabri.com रायपुर - राज्य शासन ने प्रदेश में इंग्लिश माध्यम के तर्ज पर 32 हिंदी माध्यम आत्मानंद स्कूल खोलने की स्वीकृति प्रदान कर दी है। प्रदेश में खोले जाने वाले 32 आत्मानंद हिंदी माध्यम स्कूलों की सूचि भी जारी हो गई है। ज्ञात हो कि प्रदेश में 171 अंग्रेजी माध्यम आत्मानंद स्कूल संचालित हो रही है। अंग्रेजी माध्यम स्कूल के तर्ज पर अब 32 हिंदी माध्यम आत्मानंद स्कूल नए शिक्षा सत्र से खुल जाएंगे और पढ़ाई भी शुरू हो जाएगी। 

छत्तीसगढ़ 10 वीं , 12 वीं रिजल्ट ब्रेकिंग ,,,, इस दिन जारी होगा परीक्षा परिणाम। 

1559 पदों की भर्ती सेटअप जारी - विधानसभा के बजट सत्र के समापन के दूसरे दिन से ही इस पर अमल भी शुरू हो गई है। स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम स्कूलों के लिए सभी 32 स्कूलों हेतु 1559 पदों की भर्ती सेटअप भी जारी कर दी गई है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोशल मिडिया में पोस्ट किये कि 171 इंग्लिश मीडियम स्कूल की भांति 32 हिंदी मीडियम स्कूल भी तैयार हो जायेंगे। 

पुरानी पेंशन आभार सम्मलेन में शामिल नहीं होंगे सहायक शिक्षक ,, वेतन विसंगति का मुद्दा अब भी कायम। 

स्वामी आत्मानंद सरकारी स्कूल में बड़े - बड़े प्राइवेट स्कूलों के जैसे सुविधा मिलती है। आगामी सत्र से स्कूलों में पढ़ाई शुरू भी हो जाएगी। ज्ञात हो कि राज्य में इंग्लिश मीडियम स्कूल की भांति हिंदी मीडियम स्कूल की भी मांग उठी थी। बजट सत्र में माननीय मुख्यमंत्री ने 32 हिंदी माध्यम आत्मानंद स्कूल की घोषणा किये है। घोषणा के बाद ही स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारी तैयारियों में जुट गए है। उत्कृष्ट विद्यालय का खोलना बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान करना है। बहुत जल्द नए सत्र से बच्चों के एडमिशन की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। 

छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश डाउनलोड करें -



Post a Comment

0 Comments