29 मार्च को होगा मुख्यमंत्री का आभार सम्मलेन , पुरानी पेंशन बहाली की सौगात कर्मचारियों को , सहायक शिक्षक फेडरेशन के अतिरिक्त अन्य 12 संगठन होंगे शामिल Gratitude Confrence Of Chief Minister On 29 March On Restoration Of OLD Pension
a2zkhabri.com रायपुर - प्रदेश में मुख्यमंत्री द्वारा बजट सत्र में पुरानी पेंशन बहाल करने के ऐलान के बाद प्रदेश के सभी कर्मचारी संगठन बेहद उत्साहित और खुश नजर आ रहे है। 2004 और उसके बाद से नियुक्त सभी शासकीय कर्मचारियों एवं अधिकारीयों को एनपीएस यानि नए पेंशन को बंद कर ओपीएस / पुरानी पेंशन देने की घोषणा हो गई है। पुरानी पेंशन बहाल होते ही कर्मचारियों की सबसे बड़ी और प्रमुख मांग पूरी हो गई है। कर्मचारियों के बुढ़ापे की सहारा को तत्कालीन केंद्र की भाजपा सरकार ने छीन ली थी जिले 18 सालों के बाद पुनः पाया गया है।
छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा रिजल्ट ब्रेकिंग,,, इस दिन होगा परीक्षा परिणाम जारी।
छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन सम्मलेन में नहीं होगा शामिल - प्रदेश के एक लाख सहायक शिक्षक पुरानी पेंशन लागु होने से बेहद खुश तो है , लेकिन अभी भी उनकी प्रमुख मांग वेतन विसंगति से छुटकारा बाकी है , यही कारण है कि उक्त आभार सम्मलेन में प्रदेश के एक लाख सहायक शिक्षक शामिल नहीं होंगे। राजधानी रायपुर में किये गए शिक्षक संगठनों के बैठक में माननीय मनीष मिश्रा ने स्पष्ट कर दिया कि सहायक शिक्षक पुरानी पेंशन का स्वागत करते है, मुख्यमंत्री का धन्यवाद करते है , लेकिन जब तक सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर नहीं हो जाती तब तक कोई भी सम्मलेन में सहायक शिक्षक फेडरेशन शामिल नहीं होंगे।
29 मार्च को मुख्यमंत्री का सम्मेलन , इनडोर स्टेडयम में - प्रदेश के 12 शिक्षक संगठन प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल का बूढ़ा तालाब स्थित इनडोर स्टेडियम में 29 मार्च को पुरानी पेंशन बहाली पर स्वागत और आभार प्रदर्शन करेंगे। पूर्व शिक्षक नेता और वर्तमान विधायक माननीय चंद्रदेव राय के अगुआई में राजधानी रायपुर में शिक्षक नेताओं की बैठक आहूत की गई थी , जिसमे प्रदेश के सभी शिक्षक नेता ( संजय शर्मा को छोड़कर ) शामिल हुए थे। 12 शिक्षक संगठन की सहमति बन गई है। मुख्यमंत्री का आभार प्रदर्शन हेतु 29 मार्च निर्धारित की गई है।
भीषण गर्मी शाला सञ्चालन समय में बदलाव आदेश जारी।
शिक्षक महासम्मेलन सह मुख्यमंत्री का आभार प्रदर्शन कार्यक्रम की सहमति हेतु संयुक्त शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष केदार जैन , शालेय शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र दुबे , सर्व शिक्षक संघ के विवेक दुबे, पंचायत सचिव संघ के तुलसी साहू , शारीरिक शिक्षक संघ के हरीश देवांगन , क्रन्तिकारी शिक्षक संघ के लैलुन भारद्वाज, राज्य शिक्षक संघ के नरेंद्र ठाकुर , प्रदेश शिक्षक संघ के चेतन बघेल वही अन्य संगठनों से संजय तिवारी , भूपेंद्र बनाफर, चन्द्रभानु मिश्रा, भूपेंद्र गिलहरे ने अपनी सहमति प्रदान कर दी है।
0 Comments