छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग,, स्टाफ नर्स एवं रेडियोग्राफर के पदों में सरकारी नौकरी भर्ती CG Health Department Latest Govt. Vacancy Notification Download
a2zkhabri.com रायपुर - स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे योग्यताधारी बेरोजगार युवक एवं युवतियों के पास सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है , क्योंकि अभी हाल ही छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्टाफ नर्स के 171 एवं रेडियोग्राफर के 20 पदों में भर्ती हेतु विभागीय विज्ञापन जारी कर नौकरी करने के इच्छुक अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किया है। नौकरी करने के इच्छुक अभ्यर्थी नीचे दिए गए विभागीय विज्ञापन को डाउनलोड कर अध्ययन करें और अर्हता होने पर ही आवेदन करें।
विभागीय विज्ञापन -
निम्न पदों में होगी भर्ती -
स्टाफ नर्स - 171 पद
रेडियोग्राफर - 20 पद
कुलपद - 191
आवेदकों की आयु सीमा - उक्त पदों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की निर्धारित आयु सीमा 01.01.22 की स्थिति में न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 35 वर्ष होने चाहिए। आयु में नियमतः छूट की प्राथमिकता होगी।
स्टाफ नर्स - 28700 - 91300 रु. लेवल 07
रेडियोग्राफर - 28700 - 91300 रु. लेवल 07
आवेदन की तिथि -
ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 30 मार्च 2022 से
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 18 अप्रैल 2022 तक।
1 Comments
Thank you for the information 🥰🥰
ReplyDelete