छ.ग. स्वास्थ्य विभाग तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के 1042 पदों में बम्पर भर्ती CG Health Department Government Latest Vacancy Notification

स्वास्थ्य विभाग ने निकाली वार्ड बॉय, भृत्य , स्टाफ नर्स , ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक , नेत्र सहायक अधिकारी , आया, अटेंडेंट, चौकीदार एवं स्वीपर सहित अन्य 1042 पदों में सरकारी नौकरी भर्ती CG Health Department Government Latest Vacancy Notification2022 

a2zkhabri.com न्यूज़ - स्वास्थ्य विभाग में नौकरी की तलाश कर रहे योग्यताधारी बेरोजगार युवक एवं युवतियों के पास तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के पदों में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है।  क्योंकि अभी हाल ही कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड सरगुजा संभाग के द्वारा 1042 पदों में भर्ती हेतु विभागीय विज्ञापन जारी कर नौकरी करने के इच्छुक युवक एवं युवतियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है। यदि आप स्टाफ नर्स, वार्ड बॉय, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक (महिला , पुरुष ) आया. भृत्य , चौकीदार , ओटी अटेंडेंट , नेत्र सहायक अधिकारी सहित अन्य पदों में नौकरी करने के इच्छुक है कृपया नीचे दी गई विभागीय विज्ञापन को ध्यान से पढ़ें और आवेदन करें। 

परीक्षा कार्यक्रम - 

     ऑनलाइन आवेदन भरने की प्रारंभिक तिथि - 29 मार्च 2022 से 

     ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि -  20 अप्रैल 2022 तक 

     प्रवेश पत्र अपलोड होने की तिथि - 10.05.22 

     परीक्षा तिथि - 22.05.22 संभावित 

     परीक्षा केंद्र - सरगुजा संभाग के जिला मुख्यालय 

     परीक्षा समय - 10 से 12:15 बजे तक 

आवेदन शुल्क भुगतान - उक्त पदों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को वर्गवार निम्नानुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा - 

     सामान्य वर्ग - 350 रु.

     अन्य पिछड़ा वर्ग - 250 रु.

     अनु. जाति, जनजाति - 200 रु.

उक्त शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है। 

निर्धारित वेतनमान - 

     स्टाफ नर्स तृतीय श्रेणी - वेतन मेट्रिक्स 28700 - 91300 रु. लेवल 7 

     रेडियोग्राफर तृतीय श्रेणी - वेतन मेट्रिक्स 28700 - 91300 रु. लेवल 7 

     नेत्र सहायक तृतीय श्रेणी - वेतन मेट्रिक्स 28700 - 91300 रु. लेवल 7 

     ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक - 22400 - 71200 रु. लेवल 5 

     ड्रेसर - लेवल 4 वेतनमान - 19500 - 62000 रु.

     भृत्य - लेवल 1 वेतनमान - 15600 - 49400 रु.

वेतनमान की अधिक जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन देखें। 

नोट - अन्य सभी जानकारी के लिए नीचे दी गई विज्ञापन को डाउनलोड करें 👇- 

विभागीय विज्ञापन क्रमांक 01 यहाँ देखें। 

विभागीय विज्ञापन क्रमांक 02 यहाँ देखें। 

विभागीय विज्ञापन क्रमांक 03 यहाँ देखें। 

विभागीय विज्ञापन क्रमांक 04 यहाँ देखें। 

विभागीय विज्ञापन क्रमांक 05 यहाँ देखें। 

विभागीय विज्ञापन क्रमांक 06 यहाँ देखें। 

विभागीय विज्ञापन क्रमांक 07 यहाँ देखें। 

विभागीय विज्ञापन क्रमांक 08 यहाँ देखें। 

विभागीय विज्ञापन क्रमांक 09 यहाँ देखें। 

Post a Comment

0 Comments