प्रमोशन अपडेट - हाईकोर्ट में आज होगी सुनवाई , पदोन्नति से स्टे हटने की पूरी संभावना Promotion Stay - Now Hearing Will Be Held On March 14 , See Courts Hair list
a2zkhabri.com बिलासपुर - स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत जारी पदोन्नति प्रक्रिया में बिलासपुर हाईकोर्ट ने स्टे दिया है। 14 मार्च यानि आज इस पर सुनवाई होगी। उम्मीद लगाया जा रहा है कि उक्त सुनवाई के बाद स्टे हट जाएगी। वही 10 मार्च को इस पर सुनवाई होनी थी , लेकिन 10 मार्च को उक्त केश का सुनवाई हेतु नम्बर नहीं लग पाया। स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत जारी पदोन्नति प्रक्रिया में पुरे राज्य भर में एकरूपता नहीं होने के साथ - साथ वरिष्ठता निर्धारण के सम्बन्ध में स्पष्ट आदेश जारी नहीं होने के कारण पदोन्नति सूचि विवादित होती गई , अंततः प्रदेश के कई शिक्षकों के दायर याचिका पर हाईकोर्ट ने स्टे दे दिया।
👉प्रधान पाठक के रिक्त पदों की सूचि यहाँ देखें।
शिक्षक हो रहे मायूस,, पदोन्नति प्रक्रिया हो रही लम्बी - स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा 5 वर्ष के सेवा काल को वन टाइम रिलेक्शेसन के तहत तीन वर्ष में ही शिक्षकों को पदोन्नति दी जा रही है। कई वर्षों के बाद पदोन्नति की आस लगाए सहायक शिक्षकों / शिक्षकों को उस वक्त झटका लगा जब पदोन्नति प्रक्रिया विवादित होकर स्टे लग गया। वही कई शिक्षक पदोन्नति प्रक्रिया पर कोर्ट के द्वारा तत्काल इस पर निर्णय नहीं आने से मायूस हो रहे है। वही 10 मार्च को अंतिम सुनवाई होने की उम्मीद थी , लेकिन केश का नंबर नहीं आया। अब पुनः 14 मार्च को सुनवाई हेतु केश लिस्टिंग हो गई है।
👉27583 पदों में होगी पदोन्नति , देखें सम्पूर्ण लिस्ट।
स्टे हटते ही तत्काल होगी पदोन्नति - शिक्षा विभाग के अधिकारीयों के द्वारा पदोन्नति के सम्बन्ध में कोर्ट के अंतिम निर्णय आने से पहले वरिष्ठता सूचि को त्रुटिरहित संधारित करने का कार्य कर रहे है , ताकि पदोन्नति से स्टे हटते ही तत्काल पदोन्नति सूचि जारी की जा सके। वही कई जिलों में कुछ पदोनति सूचि भी जारी हो गए है , वही कई जिलों में पदोन्नति सूचि का खाता भी नहीं खुला है। वरिष्ठता सूचि में विवाद बढ़ने के कारण पदोन्नति प्रक्रिया लंबित होते गई , अंततः कोर्ट ने स्टे दे दिया। अब 14 मार्च के सुनवाई के बाद स्टे हटने की पूरी संभावना है। स्टे हटते ही तत्काल पदोन्नति दे दी जाएगी।
जिलावार रिक्त पद सूचि -
प्राथमिक शाला की स्थिति - जारी सूचि अनुसार प्राथमिक प्रधान पाठक के कुल 19161 पद रिक्त है , वही 10677 पदों में कार्यरत है। राज्य में कुल प्राथमिक प्रधान पाठक के कुल 29838 पद स्वीकृत है।
मिडिल स्कूल की स्थिति - मिडिल स्कूल में प्रधान पाठक के कुल 5618 पद रिक्त है , वही 7924 पदों में कार्यरत है। कुल मिडिल प्रधान पाठक के पदों की स्वीकृत संख्या 13542
0 Comments