डबल स्नातक शिक्षकों को पदोन्नति में मिलेगा लाभ , संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग रायपुर का निर्देश जारी , वरिष्ठता निर्धारण हेतु भी जारी हुए निर्देश Benifit To Double Graduation Will Also Be Issued For Seniority Determination
a2zkhabri.com रायपुर - सहायक शिक्षकों और शिक्षक एलबी संवर्ग के पदोन्नति के बीच विवाद सुलझता हुआ नजर आ रहा है। डबल स्नातक के मुद्दे पर पिछले एक सप्ताह से विवाद छिड़ा हुआ था। जिसे संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग रायपुर ने शांत कर दिया। जारी आदेशनुसार डबल स्नातक शिक्षकों को नियमानुसार एक स्नातक दिया जायेगा। हालाँकि जिस स्नातक का लाभ लेना है उसे सम्बंधित शिक्षक निर्णय लेगा। इस तरह से कहा जाए तो मामला काफी सुलझ गया है। वही राज्य भर से वरिष्ठता निर्धारण हेतु भी अलग - अलग नियम की जानकारी आ रही थी , जिसे भी बहुत हद तक सुलझा लिया।
वरिष्ठता निर्धारण एवं डबल स्नातक के सम्बन्ध में जारी आदेश डाउनलोड करें 👇-
वरिष्ठता के सम्बन्ध में भी जारी हुए निर्देश - राज्य के कई जिलों में शिक्षकों के अलग - अलग नियम के तहत वरिष्ठता का निर्धारण किया जा रहा था। वही शिक्षा संभाग रायपुर ने स्पष्ट करते हुए आदेश दिया है कि - जो शिक्षक संविलियन के पहले यदि एक जनपद से दूसरे जनपद या एक जिले से दूसरे जिले स्वैच्छिक स्थानांतरण से गए है तो उनका वरिष्ठता उक्त स्थान पर कार्यभार तिथि से माना जाएगा। वही वरिष्ठता का निर्धारण एलबी संवर्ग में संविलियन तिथि से माना जायेगा
सभी आदेश को डाउनलोड करें 👇-
0 Comments