वरिष्ठता सूचि त्रुटिपूर्ण निर्धारण हेतु 36 बिंदु में स्पष्ट निर्देश जारी ,, वरिष्ठता सूचि में गड़बड़ी होने पर बीईओ और डीईओ पर होगी सख्त कार्यवाही Action Will Be Taken On BEO And DEO On Disturbances In Seniority List , New Guidlines Issued In 36 Points
a2zkhabri.com सरगुजा / अंबिकापुर - छत्तीसगढ़ लोक शिक्षण संचालनालय / डीपीआई सहित संभागीय शिक्षा कार्यालय द्वारा बार - बार दिशा निर्देश जारी करने के बाद भी शिक्षकों के वरिष्ठता सूचि में सुधार नहीं हो रहा। वरिष्ठता सूचि में त्रुटि होने कारण पदोन्नति प्रक्रिया भी तय समय अनुसार आगे नहीं बढ़ रहा है। आज संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग सरगुजा अंबिकापुर ने एक बार फिर 36 बिंदुओं में स्पष्ट दिशा निर्देश जारी किया है। उन्होंने निर्देश जारी करते हुए स्पष्ट चेतावनी दी है कि वरिष्ठता सूचि में त्रुटि होने पर सम्बंधित विकास खंड शिक्षा अधिकारी और जिला शिक्षा अधिकारी पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।
ब्रेकिंग- आज से पदोन्नति आदेश होगा जारी ,, देखें आदेश।
ट्रांसफर वाले शिक्षकों के वरिष्ठता निर्धारण में हो रही है गड़बड़ी - छत्तीसगढ़ लोक शिक्षण संचालनालय और संभागीय कार्यालय द्वारा बार - बार स्पष्ट निर्देश जारी होने के बाद भी वरिष्ठता सूचि में गड़बड़ी करना समझ से परे है। जिला शिक्षा अधिकारी और विकास खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से जारी वरिष्ठता सूचि में अब तक कई गड़बड़ियां सामने आ रही है। सबसे ज्यादा दिक्कत ट्रांसफर वाले शिक्षकों के में आ रही है। एक बार फिर संभागीय संयुक्त कार्यालय द्वारा 36 बिंदुओं में स्पष्ट निर्देश जारी किया गया है।
ब्रेकिंग - जिलावार रिक्त पदों की सूचि जारी , देखें कितने पदों में होगी पदोन्नति।
अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान ,, बाबू के भरोसे वरिष्ठता सूचि - वरिष्ठता सूचि में गड़बड़ होने के एक और प्रमुख कारण है , सक्षम अधिकारी स्वयं बैठकर वरिष्ठता सूचि बनवाने के बजाय बाबू के भरोसे छोड़ दिया गया है। बाबू भी अधिकारी के निर्देशानुसार सूचि बनाते है लेकिन ट्रांसफर सहित कई बिंदुओं में बाबुओं को स्पष्ट जानकारी नहीं होने के कारण सूचि में त्रुटि रह जाता है। सभी सक्षम अधिकारी को स्वयं बैठकर वरिष्ठा सूचि बनवाने चाहिए। ताकि पदोन्नति प्रक्रिया तय समय में पूरा हो सके।
36 बिंदुओं में जारी दिशा निर्देश डाउनलोड करें👇 -
0 Comments