ब्रेकिंग - आज से जारी होंगे पदोन्नति आदेश , देखें आदेश Publication Of Error - Free Seniority List And Issue Of Promotion Orders From January 27 , Instructions Issued

संयुक्त संचालक ने त्रुटि रहित वरिष्ठता सूचि का प्रकाशन करने और 27 जनवरी से पदोन्नति आदेश जारी करने दिया निर्देश Publication Of Error - Free Seniority List And Issue Of Promotion Orders From January 27 , Instructions Issued 

a2zkhabri.com जगदलपुर - प्रदेश में स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत आज से पदोन्नति आदेश जारी होने शुरू हो जायेंगे। सबसे पहले मिडिल स्कूल प्रधान पाठक के पदों में पदोन्नति सूचि जारी होगी। इस सम्बन्ध में कल ही संयुक्त संचालक जगदलपुर से विस्तृत दिशा निर्देश जारी किया है। 

ब्रेकिंग - विषयवार पदोन्नति नियम जारी , देखें विवरण। 

कार्यालय संयुक्त संचालक , शिक्षा संभाग बस्तर , जगदलपुर छत्तीसगढ़ ने संभाग के समस्त जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश जारी किया है। जारी आदेशानुसार त्रुटि रहित वरिष्ठता सूचि का प्रकाशन करते हुए 27 जनवरी से पदोन्नति आदेश जारी करने के निर्देश दिए है। संयुक्त संचालक ने स्पष्ट किया है कि मिडिल स्कूल प्रधान पाठक के पदों में 27 जनवरी के स्थिति पदोन्नति आदेश जारी हो जाने चाहिए। 

जारी आदेश देखें - 

कार्यालय संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग जगदलपुर ने पदोन्नति विषयक दिशा निर्देश जारी करते हुए लिखा है कि दिनांक 25 जनवरी 2022 को समस्त शिक्षक संवर्ग की वरिष्ठता सूचि जारी की गई है , उसमे भी त्रुटियां होने की शिकायत प्राप्त हो रही है। उसमे सुधार तथा पदोन्नति के सम्बन्ध में गूगल मीटिंग में संयुक्त संचालक महोदय द्वारा निम्नांकित निर्देश दिए गए है - 

1. पदोन्नति के लिए वरिष्ठता सूचि ही मूल आधार है , इसलिए हमारी वरिष्ठता सूचि त्रुटि रहित होना चाहिए। अभी भी कई जिलों में त्रुटियां होने की शिकायत प्राप्त हो रही है। जिला बस्तर , कोंडागांव कांकेर में अधिक शिकायत प्राप्त हो रही है। उक्त सूचि में तत्काल आज ही त्रुटि सुधार करने निर्देश दिया गया है। 

2. 27 जनवरी 2022 को प्रधान अध्यापक मिडिल स्कूल के पदों में पदोन्नति आदेश जारी होगा। पदोन्नत शिक्षक जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से रिलीफ होंगे। वही सभी दस्तावेज  सत्यापन करेंगे। 

03. पदोन्नति हेतु अपात्र और कनिष्ठ शिक्षकों की जानकारी इस कार्यालय को तत्काल भेजें। 

04. शिक्षकों के कार्यभार एवं कार्यभार ग्रहण 29 जनवरी तक अनिवार्यतः भेजना सुनिश्चित करें। इससे विषयवार रिक्तपद ज्ञात हो जाएगा। जिस पर उच्च श्रेणी शिक्षक के पद पर पदोन्नति दी जाएगी। 

05. उच्च वर्ग श्रेणी शिक्षक पद पर पदोन्नति हेतु मतांकन प्रतिवेदन भी मांगी गई है। जिसमे विषय का स्पष्ट उल्लेख होना चाहिए। 

आदेश नीचे डाउनलोड करें 👇- 

Post a Comment

0 Comments