22 हजार प्राथमिक प्रधान पाठक के पद सहित शिक्षक और व्याख्याता के इतने पदों में होगी पदोन्नति ,, केबिनेट बैठक में मिली मंजूरी There Will Be Promotion In The posts Of 22 Thousand Primary Head Teachers
a2zkhabri.com रायपुर - केबिनेट बैठक में आज सहायक शिक्षकों के पदोन्नति का रास्ता खुल गया। मुख्यमंत्री निवास में हुई केबिनेट बैठक में 5 वर्ष की सेवा शर्त को शिथिल करते हुए तीन वर्ष निर्धारित कर दिया। अब 01 जुलाई 2018 को पंचायत विभाग में शिक्षा विभाग में संविलियन हुए सहायक शिक्षकों का तीन वर्ष के सेवा काल के बाद उच्च वर्ग शिक्षक और प्राथमिक प्रधान पाठक के पदों में पदोन्नति होगी। साथ ही शिक्षकों की व्याख्याता के पदों में भी पदोन्नति होगी। संभाग वार रिक्त पदों की संख्या नीचे देखें।
संभागवार प्रधानपाठक के रिक्त पद -प्राप्त जानकारी अनुसार पुरे प्रदेश में लगभग 22 हजार प्राथमिक प्रधान पाठक के पद रिक्त है , उक्त रिक्त पदों में 100% (22000 पदों में ) सहायक शिक्षक एलबी संवर्ग के शिक्षकों की ही पदोन्नति होगी -
बिलासपुर संभाग - 4690
रायपुर संभाग - 5072
दुर्ग संभाग - 4267
बस्तर संभाग - 3648
सरगुजा संभाग - 4032
वर्तमान भर्ती एवं पदोन्नति नियम 2019 में भी प्रधान पाठक प्राथमिक शाला के पद 100 प्रतिशत पदोन्नति से ही भरे जायेंगे। जिसमे सहायक शिक्षक एलबी संवर्ग की ही पदोन्नति होगी इसका कारण है कि पूर्व के सहायक शिक्षक शेष ही नहीं है , जो है या तो पात्रता नहीं रखते अथवा प्रधान पाठक के पद पर जाना नहीं चाहते।
छत्तीसगढ़ जिलावार स्थानीय अवकाश सूचि जारी।
उच्च प्राथमिक शाला एवं हाई स्कूल के रिक्त पद - आज के केबिनेट बैठक में लिए गए निर्णय अनुसार सहायक शिक्षकों की प्रधान पाठक प्राथमिक शाला एवं उच्च वर्ग शिक्षक के पदों में पदोन्नति के साथ - साथ शिक्षकों की व्याख्याता के पदों में भी पदोन्नति होगी। मिडिल एवं है स्कूल में लगभग निम्नानुसार पर रिक्त है -
उच्च वर्ग शिक्षक - 08 हजार
0 Comments