छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा आयोजित मंडी निरीक्षक एवं उपनिरीक्षक भर्ती मॉडल आंसर जारी CG Vyapam Mandi Nirikshak Avm Upnirikshak Model Answer Download
a2zkhabri.com रायपुर - छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य कृषि विपड़न मंडी बोर्ड , रायपुर के प्रस्ताव पर मंडी निरीक्षक एवं उपनिरीक्षक भर्ती परीक्षा 2021 दिनांक 28 नवम्बर 2021 को पूर्वान्ह 10 बजे से 1:15 बजे तक आयोजित की गई थी।
उक्त भर्ती परीक्षा के मॉडल उत्तर व्यापम के वेबसाइट - vyapam.cgstate.gov.in पर दिनांक 31 .12 .2021 पर प्रदर्शित कर दिया गया है। अभ्यर्थी उक्त व्यापम की वेबसाइट पर जाकर अथवा नीचे इसी पोस्ट में देख सकते है। व्यापम द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति एवं मॉडल उत्तर सेट अनुसार नीचे देख सकते है।
यदि किसी अभ्यर्थी को किसी प्रश्न के उत्तर में आपत्ति हो तो वे निहित प्रारूप में स्वयं उपस्थित होकर , डाक के माध्यम से या ईमेल cgvyapamdawaapatti2021@gmail.com के द्वारा 05 जनवरी 2022 सयम 5 बजे तक भेज सकते है।
व्यापम द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति एवं मॉडल उत्तर नीचे डाउनलोड करें 👇-
0 Comments