छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग राज्य स्तरीय एक और ट्रांसफर लिस्ट जारी CG School Shiksha Vibhag New Transfer List Download
a2zkhabri.com रायपुर - छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय महानदी भवन 03 जनवरी 2022 की स्थिति में एक और ट्रांसफर लिस्ट जारी हो गई है। ज्ञात हो कि 31 दिसम्बर की स्थिति में एक और ट्रांसफर लिस्ट जारी हुई थी। लिस्ट को आप नीचे डाउनलोड कर सकते है। राज्य में ट्रांसफर बैन होने के बावजूद लगातार मंत्रालय स्तर से स्थानांतरण सूचि जारी हो रही है। वही आम शिक्षक पैसा और पहुँच के अभाव में ट्रांसफर पर बैन हटने इंतज़ार कर रहे है। वही पैसे और पहुँच से शिक्षकों के कई लगातर ट्रांसफर लिस्ट जारी किया जा रहा है।
मंत्रालय द्वारा आज जारी ट्रांसफर आदेश डाउनलोड करें -
31 दिसम्बर की स्थिति में जारी हुई लिस्ट नीचे डाउनलोड करें 👇-
छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय महानदी भवन द्वारा जारी आदेशानुसार नवा रायपुर अटल नगर दिनांक 31.12.2021 क्रमांक एफ 12 - 86 / 2021 /20 - दो राज्य शासन एतद द्वारा निम्न लिखित प्राचार्य / व्याख्याताओं को उनके नाम के सम्मुख कालम 3 से स्वैच्छिक आधार पर स्थानांतरित करते हुए कालम 4 में दर्शित संस्था पर अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त पदस्थ किया जाता है -
ट्रांसफर लिस्ट नीचे डाउनलोड करें -
0 Comments