बिग ब्रेकिंग - रोहित शर्मा बने T - 20 टीम इंडिया के कप्तान , के.एल. राहुल बने उप कप्तान Rohit Sharma Settles Down As The Captain Of T - 20 Team India

भारतीय टीम के नए कैप्टन बने रोहित शर्मा , वही केएल राहुल बनाये गए उप कप्तान , विराट कोहली को आराम Rohit Sharma Settles Down As The Captain Of T - 20 Team India 

a2zkhabri.com नई दिल्ली - न्यूजीलैंड सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है। रोहित शर्मा टी- 20 फार्मेट के नए कप्तान चुने गए है। वही उप कप्तान की जिम्मेदार कएल राहुल को दी गई है। मंगलवार को देर रात हुई बैठक के बाद बीसीसीआई ने इसका ऐलान कर दिया है। साथ ही न्यूजीलैंड से सीरीज हेतु खिलाडियों की चयन सूचि जारी कर दी गई है। 

विराट कोहली को आराम - न्यूजीलैंड से टी - 20 सीरीज हेतु विराट कोहली को आराम दी गई है। विश्वकप से बाहर होते ही विराट कोहली से कप्तान पद का जाना तय था। वैसे भी विश्वकप शुरू होने से पहले ही इसकी चर्चा हो चुकी थी। न्यूजीलैंड और पाकिस्तान से बुरी तरह से हारकर टीम इण्डिया वर्ल्ड कप से बाहर हो गई है। अंतिम तीन मैचों में लगातार जीत भारतीय टीम के काम नहीं आई। 

IND vs NZ सीरीज - टी - 20 विश्वकप के ठीक बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चूका है। 17 नवम्बर से शुरू होने वाले टी - 20 सीरीज में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा होंगे वही उप कप्तान केएल राहुल होंगे। विराट कोहली ने कप्तानी छोड़ने की पहले ही घोषणा कर चुके थे। वही विश्वकप में हार के बाद टीम का नेतृत्व करते रहना उनके लिए मुश्किल था। 

न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज हेतु चयनित भारतीय टीम - रोहित शर्मा (कप्तान ), केएल राहुल (उप कप्तान ) , ऋतुराज गायकवाड़ , श्रेयस अय्यर , सूर्य कुमार यादव , ऋषभ पंत , ईशान किशन , वेंकटेश अय्यर , युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन , अक्षर पटेल , आवेश खान , भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर , हर्षल पटेल , मोहम्मद सिराज। 

युवाओं को मौका - न्यूजीलैंड के खिलाफ कई युवा चेहरों को मौका दिया गया है। जिन्होंने खासकर आईपीएल के माध्यम से अपने प्रदर्शन के दम पर अपना नाम रोशन किया है। ऋतुराज गायकवाड़, आवेश खान, वेंकटेश अय्यर है। जबकि चोट के बाद श्रेयस अय्यर की वापसी हो गई है। विश्वकप के लिए नहीं चुने गए युजवेंद्र चहल भी वापस आ गए है। जबकि रविंद्र जडेजा , बुमराह, विराट कोहली , शमी को आराम दी गई है। 

भारत न्यूजीलैंड सीरीज कार्यक्रम - 

     17 नवम्बर पहला टी - 20 जयपुर 

     19 नवम्बर दूसरा टी - 20 रांची 

     21 नवम्बर तीसरा टी - 20 कोलकाता 

     25 से 29 नवम्बर पहला टेस्ट - कानपूर 

     03 से 07 दिसंबर दूसरा टेस्ट - मुंबई 

Post a Comment

0 Comments